एमएस धोनी या दिनेश कार्तिक? रोहित शर्मा ने बताया टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसे मनाना आसान; ऋषभ पंत को लेकर कही ये बात

एमएस धोनी या दिनेश कार्तिक? रोहित शर्मा ने बताया टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसे मनाना आसान; ऋषभ पंत को लेकर कही ये बात

5 months ago | 35 Views

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान जल्द होने वाला है। इस आईसीसी मेगा इवेंट के लिए किन दो विकेट कीपर को चुना जाएगा ये इस समय का सबसे बड़ा सवाल है। आईपीएल 2024 में कई भारतीय विकेट कीपर शानदार खेल दिखा रहे हैं जिसमें युवा संजू सैमसन, ईशान किशन और ऋषभ पंत के साथ अनुभवी दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी भी शामिल हैं। हाल ही में एक पोडकास्ट के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी और कार्तिक के बारे में रोहित शर्मा से पूछा तो भारतीय कप्तान ने कहा कि दिनेश कार्तिक को तो मनाना आसान होगा, मगर धोनी को मनाना मुश्किल होगा।

IPL 2024: विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के ये 5 दावेदार, पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर रोहित शर्मा ने कहा, "मैं काफी प्रभावित हुआ, खासकर दिनेश से। जिस तरह से उन्होंने कुछ रात पहले बल्लेबाजी की थी। धोनी भी 4 गेंद खेलने आए और उन 20 रनों से जबरदस्त प्रभाव डाला। अंततः खेल में यही अंतर था।"

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि एमएसडी को निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज आने के लिए मनाना मुश्किल होगा। वह बीमार और थके हुए हैं। हालांकि वह कुछ और काम के लिए अमेरिका जरूर आ रहे हैं। वह गोल्फ में रुचि रखता है, इसलिए मुझे लगता है कि वह गोल्फ खेलेंगे। मुझे लगता है डीके को मनाना आसान होगा।"

Chamari Athapaththu: चमारी अट्टापट्टू ने दोहरे शतक से चूकने के बावजूद रचा इतिहास, श्रीलंका ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ये कमाल

वहीं ऋषभ पंत के बारे में रोहित शर्मा बोले, "ईमानदारी से कहूं तो ये सभी युवा काफी पागल हैं। अगर कोई मुझे हंसाता है तो वह ऋषभ पंत है। वह एक पागल आदमी है। मैं उसे तब से देख रहा हूं जब वह बच्चा था। जब उस घटना के कारण वह डेढ़ साल तक बाहर रहा तो मैं उसके लिए काफी निराश हो गया था। मुझे खुशी है कि वह मैदान में वापस आ गया हैं। वह काफी मजाकिया है, जिस तरह की चीजें वह स्टंप के पीछे करता है। उसके पास ऐसा करने का अपना तरीका है, यही बात मुझे उसमें पसंद है। यहां तक कि जब वह इस दौर से गुजर रहा था, जब वह घायल था और नहीं खेल रहा था, तब भी वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर था। जब मुझे हंसना होता है तो मैं उसे बुला लेता हूं। वह कुछ कहेंगा और हम सब हंस पड़ेंगे।"

एमएस धोनी 42 साल के हो गए हैं और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में संन्यास लिया था। हालांकि वह लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं। पिछले दिनों मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही धोनी ने हार्दिक पांड्या की 4 गेंदों पर 20 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने छक्कों की हैट्रिक भी लगाई थी। धोनी की यह पारी ही एमआई वर्सेस सीएसके मैच का अंतर बनी थी।

GT vs DC: पागल-वागल है क्या....कुलदीप यादव ने बीच मैच में खोया आपा, जानें किस पर भड़के; ऋषभ पंत ने कराया शांत

इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी इन दोनों तगड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 287 रनों का पीछा करते हुए 35 गेंदों पर 5 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 83 रन बनाए थे। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

ये भी पढ़ें: chamari athapaththu: चमारी अट्टापट्टू ने दोहरे शतक से चूकने के बावजूद रचा इतिहास, श्रीलंका ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ये कमाल

trending

View More