MI vs CSK: हार्दिक को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कौन सी पारी आई याद, की थी धमाकेदार बल्लेबाजी

MI vs CSK: हार्दिक को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कौन सी पारी आई याद, की थी धमाकेदार बल्लेबाजी

5 months ago | 17 Views

MI vs CSK Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आज अपना मैच खेलेगी। इससे पहले मुंबई के कप्तान हार्दिक ने चेन्नई के खिलाफ अपनी एक पारी को याद किया है। हार्दिक पांड्या ने यह पारी साल 2019 में खेली थी। इस मैच में हार्दिक ने मात्र 8 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए थे। जियो सिनेमा के साथ बातचीत में हार्दिक ने अपनी इस पारी को बेहद खास बताया है।

आईपीएल की पसंदीदा गेंदें
इस पारी के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि यह आईपीएल की मेरी पसंदीदा 7-8 गेंदें हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास टैलेंट तो था, लेकिन इसके साथ न्याय करने की जरूरत थी। यही वजह है कि साल 2018 से 2019 के दौरान मैं एक बिल्कुल अलग तरह का हार्दिक पांड्या था। इसके अलावा हार्दिक ने इस दौरान अपनी गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा की है। इसी मैच में हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी भी की थी। उन्होंने चार ओवरों में तीन विकेट लिए थे और धोनी को भी आउट किया था।

LSG को मिला मयंक यादव का विकल्प? डेब्यू मैच में बॉलर पहुंचा 150 के पार
धोनी को आउट करना संतोषजनक
धोनी को गेंदबाजी करने और उनका विकेट लेने पर हार्दिक ने कहा कि मैंने सोचा था कि उन्हें कुछ अच्छी हार्ड लेंथ गेंदें फेंकूंगा। उन्होंने कहा कि मैं धोनी को अधिक क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने पर मजबूर करना चाहता था। मेरी गेंद पर धोनी ने पुल शॉट खेला और स्क्वॉयर लेग पर कैच आउट हो गए। धोनी ने इसे बेहद संतोषजनक अनुभव बताया है। इसी मैच में हार्दिक ने रविंद्र जडेजा को भी विकेटों के पीछे कैच कराया था। आज एक बार फिर हार्दिक अपने इन पुराने प्रदर्शनों से इंस्पायर होकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: mi vs csk मैच का फैसला क्या टॉस पर ही हो जाता है? पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े देख दिमाग रह जाएगा सन्न