108 और 107 मीटर के लंबे छक्के... हारिस राउफ को तोड़ने में माहिर हैं आंद्रे रसेल- VIDEO देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

108 और 107 मीटर के लंबे छक्के... हारिस राउफ को तोड़ने में माहिर हैं आंद्रे रसेल- VIDEO देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

2 months ago | 53 Views

MLC 2024 SFU vs LAKR: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2024 खेला जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। 7 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को यूनीकॉर्न्स (एसएफयू) वर्सेस लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स (एलएकेआर) के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान एलएकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने एसएफयू के तेज गेंदबाज हारिस राउफ की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़ डाला। रसेल के इस शॉट पर गेंद ऐसा उड़ी, जैसे माना लगा कि अब अंतरिक्ष में जाकर ही रुकेगी। डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में यह मैच खेला गया और रसेल का यह शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ एसएफयू का हिस्सा हैं। हारिस राउफ का जब भी जिक्र होता है, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उनके ओवर में विराट कोहली द्वारा जड़े गए दो छक्कों को जरूर याद किया जाता है, लेकिन अब लगता है कि रसेल के भी इस छक्के का जिक्र जरूर किया जाएगा।

हारिस राउफ की तुड़ाई करने में रसेल वैसे भी माहिर हैं। मेजर लीग क्रिकेट 2023 में आंद्रे रसेल ने एलएकेआर की ओर से खेलते हुए हारिस राउफ की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का लगाया था और इस बार उन्होंने 107 मीटर लंबा छक्का लगाया है। 108 और 107 मीटर के इन दो छक्कों का वीडियो एलएकेआर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

एसएफयू वर्सेस एलएकेआर मैच की बात करें तो जीत एसएफयू ने दर्ज की। एलएकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नॉटआउट 40 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। हारिस राउफ ने चार ओर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में एसएफयू ने 15.2 ओवर में ही चार विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। फिन एलेन और मैथ्यू शॉर्ट ने पचासा ठोके और एसएफयू को शानदार जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को क्यों नहीं मिल रही सफलता, टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी ने बताई टीम की सबसे बड़ी समस्या

# T20     # Worldcup     # Cricket    

trending

View More