LSG vs GT: केएल राहुल बने एक हजारी लेकिन सुस्त पारी पर भड़के फैंस, बोले- मेहनत करके टी20 को बनाया टेस्ट

LSG vs GT: केएल राहुल बने एक हजारी लेकिन सुस्त पारी पर भड़के फैंस, बोले- मेहनत करके टी20 को बनाया टेस्ट

5 months ago | 25 Views

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल ने रविवार को बेहद सुस्त पारी खेली। उन्होंने आईपीएल 2024 के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 31 गेंदों में 33 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके ठोका। उनका स्ट्राइक रेट 106.45 का रहा। राहुल ने एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। वह एलएसजी के लिए एक हजार रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। राहुल भले ही एक हजारी बन गए लेकिन कई फैन उनकी धीमी पारी से नाराज हैं।

राहुल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, ''एडिट करके मेरा इमेज तूने मीम बना दिया। मेहनत करके तेरे भाई ने टी20 को टेस्ट बना दिया।'' अन्य यूजर ने एलएसजी कप्तान की तस्वीर पर लिखा, ''कैसे लोग हैं यार, ऑरेंज कैप के लिए खेलने नहीं दे रहे।'' बता दें कि पिछले दो आईपीएल सीजन में कम से कम 150 गेंदों का सामना करने वाले 57 खिलाड़ियों में से राहुल एकमात्र प्लेयर हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 120 से कम है।

राहुल ने आईपीएल 2023 से अब तक 13 पारियों में 400 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 33.33 का और स्टाइक रेट 117.64 का रहा। उन्होंने तीन अर्धशथकीय पारियां खेलीं। वहीं, राहुल का आईपीएल 2023 से कम से कम 300 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी सबसे कम स्ट्राइक रेट है। मयंक अग्रवाल (125.6) दूसरे नंबर पर हैं। उनके बाद फेहरिस्त में एडेन मार्कराम (128.0), ऋद्धिमान साहा (129.6), सैम करन (133.0) और डेविड वार्नर (134.0) का नाम है।

मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। एलसजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डिकॉक (6) और देवदत्त पडिक्कल (7) का बल्ला नहीं चला। बतौर ओपनर उतरे राहुल ने मार्कस स्टोइनिस (58) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। राहुल 13वें ओवर में दर्शन नालकंडे का शिकार बने। एलएसजी ने 163/5 का स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन के बल्ले से 32 रन निकले।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 : रोहित शर्मा ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धि, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

trending

View More