LSG vs DC: आयुष बदोनी की ये गलती लखनऊ को ले डूबी, केएल राहुल का छलका दर्द, बोले- मैच हमारे हाथ में था लेकिन...

LSG vs DC: आयुष बदोनी की ये गलती लखनऊ को ले डूबी, केएल राहुल का छलका दर्द, बोले- मैच हमारे हाथ में था लेकिन...

5 months ago | 43 Views

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। एलएसजी ने शुक्रवार को आयुष बदोनी (नाबाद 55) और कप्तान केएल राहुल (39) की अहम पारी के दम पर 167/7 का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया। दिल्ली ने 11 गेंद बाकी रहते टारगेज चेज कर लिया। डीसी के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क (55) और ऋषभ पंत (41) तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की, जो निर्णयाक साबित हुई

बदोनी ने भले ही अर्धशतकीय पारी खेलकर एलएसजी को लड़खड़ाने से बचाया लेकिन उनकी एक गलती टीम को काफी भारी पड़ गई। दरअसल, बदोनी ने मैकगर्क का कैच छोड़ दिया, जिससे दिल्ली की टीम दबाव में आ सकती थी। एलएसजी को आईपीएल में पहली बार 160 प्लस रन डिफेंड करते हुए हार का मुंह देखना पड़ा है। बदोनी के कैच ड्रॉप करने पर राहुल का दर्द छलका है, जिसे उन्होंने मैच का रुख बदलने वाला पल करार दिया।

लखनऊ के कप्तान ने मैच के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन कम बनाए। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन फायदा नहीं उठा सके। हम 180 रन बना सकते थे। सीमर्स के लिए थोड़ी मदद थी। पिच पर गेंद नीची रह रही थी। हालांकि, कुलदीप (20 रन देकर तीन विकेट) ने अच्‍छी गेंदबाजी की। नए खिलाड़ी मैकगर्क ने अच्छी बैटिंग की। उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से हिट किया, जिसका श्रेय उन्हें जाता है। हम हमेशा एक ही माइंडसेट के साथ जाते हैं, सही एरिया हिट करना चाहते हैं।''

राहुल ने आगे कहा, ''टीमें चाहती है कि पावरप्‍ले में विकेट मिले और दबाव बनाया जाए। हमने पावरप्ले में वार्नर को आउट किया। पावरप्ले के बाद भी विकेट मिले। 10 ओवर तक मैच हमारे हाथ में था लेकिन कैच छूटा और उसके बाद सेट बल्लेबाज पंत और मैकगर्क ने हमसे मैच छीन लिया।'' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की युवा सनसनी मैकगर्क का यह आईपीएल डेब्यू मैच था। उन्होंने 35 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 55 रन की यादगार पारी खेली। उन्होंने पहली आईपीएल पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरा हाईएस्ट स्कोर बनाया है।

ये भी पढ़ें: pbks vs rr pitch report- पंजाब की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

trending

View More