KKR vs RR: सुनील नरेन के बल्ले ने उगली आग, ठोकी पहली आईपीएल सेंचुरी; ये कमाल करने वाले तीसरे प्लेयर

KKR vs RR: सुनील नरेन के बल्ले ने उगली आग, ठोकी पहली आईपीएल सेंचुरी; ये कमाल करने वाले तीसरे प्लेयर

5 months ago | 42 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन ने मंगलवार को आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विरुद्ध तूफानी शतकीय पारी खेली। नरेन ने 56 गेंदों में 109 रन बनाए। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के ठोके। नरेन ने 49 गेंदों में सैकड़ा कंप्लीट कर लिया था। यह नरेन के आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी है।

बतौर ओपनर उतरे नरेन ने 29 गेंदों में छठी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल के खिलाफ चौका लगाकर 100 रन पूरे किए नरेन मौजूदा सीजन में सेंचुरी जमाने वाले पांचवें प्लेयर हैं। उनसे पहले विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), जोस बटलर (आरआर), रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस), ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद) ने शतकीय पारी खेली। नरेन आईपीएल में केकेआर के लिए शतक ठोकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल में केकेआर के लिए संचुरी

158* - ब्रेंडन मैकुलम बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2008
105* - सुनील नरेन बनाम आरआर, कोलकाता, 2024
104 - वेंकटेश अय्यर बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

नरेन की पारी का अंत 18वें ओवर में हुआ। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया। वह सटीक यॉर्कर को डिफेंड करना चाहते थे लेकिन चूक गए। टॉस गंवाने के बाद केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। फिलिप सॉल्ट (10) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद, नरेन ने दूसरे विकेट के लिए अंगकृष रघुवंशी के साथ 85 रन की साझेदारी की। रघुवंशी ने 18 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 30 रन बनाए। वह 11वें ओवर में कुलदीप सेन के जाल में फंसे।

कप्तान श्रेयस अय्यर (11) और आंद्रे रसेल (13) का बल्ला नहीं चला। हालांकि, रसेल ने नरेन का बखूबी साथ निभाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिपक की। रिंकू सिंह 20 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान परक 223 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: kkr vs rr: आवेश खान ने अपनी ही बॉल पर लपका फिल सॉल्ट का गजब कैच, फिर संजू सैमसन का ग्लव्स छीनकर किया ये इशारा

trending

View More