MI vs CSK मैच का फैसला क्या टॉस पर ही हो जाता है? पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े देख दिमाग रह जाएगा सन्न

MI vs CSK मैच का फैसला क्या टॉस पर ही हो जाता है? पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े देख दिमाग रह जाएगा सन्न

5 months ago | 30 Views

IPL 2023 MI vs CSK Toss- मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला आज यानी 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। एमआई वर्सेस सीएसके मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड़- आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे और टॉस के दौरान ही मैच के विजेता का फैसला हो जाएगा। जी हां, यह बात हम नहीं बल्कि इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े कह रहे हैं। 2019 आईपीएल से एमआई और सीएसके मुकाबले का रिकॉर्ड रहा है जो टीम टॉस जीतती है मैच भी उसी टीम के नाम रहता है।

2019 आईपीएल फाइनल से दोनों टीमों के रिजल्ट की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार टॉस जीतकर मैच जीता है, वहीं मुंबई इंडियंस के हाथों इस दौरान 4 जीत लगी है। वैसे भी वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है क्योंकि ओस के चलते रन चेज में बैटिंग करना आसान हो जाता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि आज भी टॉस जीतने वाली टीम के हित में मैच रिजल्ट हो सकता है।

मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स पिछले 9 मैचों के टॉस और मैच रिजल्ट-

2019- एमआई ने टॉस जीता और एमआई ने मैच 1 रन से जीता
2020- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 5 विकेट से मैच जीता
2020- एमआई ने टॉस जीता और एमआई ने 10 विकेट से मैच जीता
2021- एमआई ने टॉस जीता और एमआई ने 4 विकेट से मैच जीता
2021- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 20 रन से मैच जीता
2022- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 3 विकेट से मैच जीता
2022- एमआई ने टॉस जीता और एमआई ने 5 विकेट से मैच जीता
2023- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 7 विकेट से मैच जीता
2023- सीएसके ने टॉस जीता और सीएसके ने 6 विकेट मैच जीता

एमआई वर्सेस सीएसके हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल के इतिहास में कुल 36 बार हुआ है जिसमें 20 मैच जीतकर मुंबई ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। आज होम ग्राउंड पर भी एमआई का पलड़ा सीएसके पर भारी रहेगा। वहीं चेन्नई को मुंबई के खिलाफ 16 जीत मिली है।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 के बीच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने क्यों बदल दी अपनी जर्सी? जानिए वजह


trending

View More