क्या हार्दिक पांड्या चोटिल हैं? पूर्व क्रिकेट के इस बयान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ाई भारतीय फैंस की चिंता

क्या हार्दिक पांड्या चोटिल हैं? पूर्व क्रिकेट के इस बयान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ाई भारतीय फैंस की चिंता

5 months ago | 32 Views

Hardik Pandya Injury News: क्या हार्दिक पांड्या चोटिल हैं या फिर वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं? जब-जब यह हरफनमौला गेंदबाजी नहीं करता तो क्रिकेट के गलियारों में ऐसे सवाल उठने लगते हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत में तो हार्दिक पांड्या ने पारी का पहला ओवर डालकर अपनी गेंदबाजी का आगाज किया था, मगर जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे उनकी गेंदबाजी का कोटा भी कम होता जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में तो पांड्या ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी, जब मैच के बाद उनसे इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि सब ठीक है और वह सही समय आने पर गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में अब पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या के साथ कुछ तो गड़बड़ है।

न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकबज से कहा, "आप बाहर जाते हैं और पहले मैच में गेंदबाजी की शुरुआत कर एक स्टेटमेंट देते हैं और फिर अचानक आपकी जरूरत नहीं पड़ती। क्या वह चोटिल हैं, मैं आपको बता रहा हूं उसके साथ कुछ तो गड़बड़ है। वह स्वीकार नहीं कर रहा है। लेकिन निश्चित रूप से उसके साथ कुछ गलत हो राह है। ये मेरी गट फीलिंग है।"

साइमन डूल के इस बयान ने भारतीय फैंस की चिंताएं बढ़ा दी है। दरअसल, हार्दिक पांड्या चोट के चलते लंबे समय बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में उन्हें चोट लगी थी। पैर की चोट के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, अब 5 महीने बाद उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर वापसी की है।

1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी आगाज होना है, हार्दिक के टीम में रहने से प्लेइंग XI को अच्छा बैलेंस मिलता है। अगर हार्दिक चोटिल हैं और वह गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं है तो यह भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें: jake fraser mcgurk ने आईपीएल डेब्यू में उड़ाया गर्दा, टूटते-टूटते बचा गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

trending

View More