IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर एडम जंपा के आईपीएल न खेलने की वजह आई सामने, खुद बताया कारण

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर एडम जंपा के आईपीएल न खेलने की वजह आई सामने, खुद बताया कारण

5 months ago | 41 Views

ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर एडम जंपा ने आईपीएल 2024 से बाहर होने की असल वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि कार्यभार प्रबंधन के कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से बाहर होना पड़ा। एडम जंपा के मुताबिक वह 2023 में व्यस्त कार्यक्रम के कारण पूरी तरह से थक गए हैं जिसके चलते इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में नहीं खेल रहे। पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे जंपा नियमित रूप से खेलने के चलते थकान का हवाला देकर आईपीएल-17 से हटे।

आईपीएल 2024 से पहले एडम जंपा लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी 11 मैच खेले और 23 विकेट के साथ वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (24) लेने वाले मोहम्मद शमी से सिर्फ एक विकेट दूर थे। 
एडम जंपा ने विलो टॉक पोडकास्ट से कहा, ''कई कारण थे जिसकी वजह से इस साल आईपीएल मेरे लिए नहीं था। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है कि इस साल विश्व कप है और मैं 2023 में खेलकर पूरी तरह से थक गया हूं। मैंने पिछले साल पूरा आईपीएल खेला। बेशक तब भारत में तीन महीने बाद विश्व कप भी होना था। इस साल आईपीएल में दोबारा खेलन का मेरा पूरा इरादा था।''

नवजोत सिंह सिद्धू ने RCB की सबसे बड़ी कमजोरी बताई, कहा- विराट कोहली के अलावा कोई...

उन्होंने आगे कहा, ''यह एक आसान फैसला नहीं है क्योंकि आपके दिमाग में हमेशा यह आवाज आती है, 'आईपीएल से बाहर जाओगे, लोग क्या कहेंगे? अगली बार जब आप आईपीएल में जाना चाहेंगे तो क्या होगा? लेकिन एक बार जब मैंने यह निर्णय ले लिया तो मैं इसके बारे में ज्यादा चिंतित नहीं था, मुझे पता था कि यह सही था। लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा और मैं विश्व कप को लेकर बेताब हूं जो निश्चित तौर पर मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।''

ये भी पढ़ें: hardik pandya के साथ 4.3 करोड़ रुपये की हुई धोखाधड़ी, मुंबई पुलिस ने सौतेले भाई वैभव पांड्या को किया गिरफ्तार

trending

View More