IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस के 'किंग' विराट कोहली, युजवेंद्र चहल ने छीनी पर्पल कैप

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस के 'किंग' विराट कोहली, युजवेंद्र चहल ने छीनी पर्पल कैप

5 months ago | 36 Views

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन बनाकर किंग कोहली पहले पायदान पर हैं, वहीं अन्य कोई खिलाड़ी अभी तक 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। कोहली ने शनिवार 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ा। यह आईपीएल 2024 का भी पहला शतक था। हालांकि उनकी यह शतकीय पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। आरसीबी द्वारा मिले 184 रनों के टारगेट को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया।

RCB पर भड़के इरफान पठान, बोले- IPL में भारतीय कोचों की जरूरत है, ताकि ये बुनियादी गलतियां ना हों

वहीं आरआर वर्सेस आरसीबी मुकाबले में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सूची में 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बटलर ने आरसीबी के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेली। पहले तीन मुकाबलों में फेल होने की वजह से वह इतना नीचे हैं।

वहीं ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की वापसी हुई है। सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ 69 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। आरआर के कप्तान फिलहाल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

विराट कोहली के धीमे शतक से लेकर जोस बटलर की कमबैक सेंचुरी तक...RR vs RCB मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों में विराट कोहली और संजू सैमसन के अलावा राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग, सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 5 316 105.33 146.30
रियान पराग 4 185 92.50 158.12
संजू सैमसन 4 178 59.33 150.85
हेनरिक क्लासेन 4 177 83.50 219.74
शुभमन गिल 4 164 54.67 159.22

फाफ डुप्लेसी ने खोला राज, बताया क्यों ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं की बॉलिंग; विराट कोहली के शतक पर कही ये बात

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो राजस्थान रॉयल्स के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के खिलाफ 2 विकेट लेकर इसे अपने नाम किया है। आरआर वर्सेस आरसीबी मुकाबले से पहले यह कैप गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा के पास थी। मोहित ने अभी तक टूर्नामेंट में 7 विकेट चटकाए हैं, वहीं युजवेंद्र चहल 8 विकेट के साथ सूची के शीर्ष पर हैं। टॉप-5 में इनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, मयंक यादव और खलील अहम हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

प्लेयर मैच विकेट औसत
युजवेंद्र चहल  4 8 11.12
मोहित शर्मा 4 7 18.71
मुस्तफिजुर रहमान 3 7 15.14
मयंक यादव 2 6 6.83
खलील अहमद 4 6 21.83

ये भी पढ़ें: ipl 2024 points table: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई लंबी छलांग, लगातार दूसरी हार के बावजूद टॉप-4 में चेन्नई सुपर किंग्स

trending

View More