क्वालिटी क्रिकेटर है लेकिन...ऋतुराज के बल्ले की खामोशी से कितनी टेंशन में CSK? बॉलिंग कोच ने बताई अंदर की बात

क्वालिटी क्रिकेटर है लेकिन...ऋतुराज के बल्ले की खामोशी से कितनी टेंशन में CSK? बॉलिंग कोच ने बताई अंदर की बात

5 months ago | 28 Views

आईपीएल 2024 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टक्कर होगी। सीएसके ने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद दो गंवा दिए। एमएस धोनी की जगह सीएसके की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा सीजन में बल्ले से कोई खास धमाल नहीं मचा पाए हैं। उन्होंने चार मुकाबलों में 118.92 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 88 रन बनाए हैं, जिसमें 46 रन की पारी शामिल है। हालांकि, ऋतुराज के बल्ले की खामोशी से सीएसके टेंशन में नहीं है। यह बात सीएसके के बॉलिंग कोच एरिक सिमंस ने बताई है।

सिमंस ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले कहा, "अत्यधिक चिंता की कोई बात नहीं है। वह एक क्वालिटी क्रिकेटर है। चीजें उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहीं लेकिन यह उच्चस्तरीय क्रिकेट का नेचर है। आपको मैदान पर जाना होगा और कॉन्फिडेंस के साथ खेलना होगा। आपको कुछ हद तक जोखिम लेकर खेलना होगा। वह कमाल दिखाएगा। वह उस तरह का इंसान है। वह शांत है और इस मामले में जो करना चाहता है, उस पर ध्यान केंद्रित किया है।"

हालांकि, सिमंस ने कहा कि गायकवाड़ और उनके सलामी जोड़ीदार रचिन रविंद्र को अच्छा तालमेल बनाने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, ''मेरा मतलब है कि हमने पहले दो मैचों में वास्तव में अच्छी शुरुआत की और शायद हम अगले दो मैचों में उतने अच्छे नहीं रहे। यह गेम का नेचर है। दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि तालमेल बनने में थोड़ा समय लगता है। दोनों केवल चार बार एकसाथ बैटिंग की है।''

बॉलिंग कोच ने कहा, ''डेवोन कॉनवे और ऋतुराज को उस तालमेल को बनाने में थोड़ा समय लगा। एक बार जब उन्होंने ऐसा कर लिया तो यह महत्वपूर्ण था और बहुत अच्छी तरह से चला। उन्होंने एक-दूसरे पर भरोसा किया और एक-दूसरे को जानते थे। इसलिए, मुझे लगता है कि ऋतुराज और रचिन में अभी वो तालमेल बन रहा है।'' बता दें कि न्यूजीलैंड के रचिन ने पहले मैच में 37 और दूसरे मुकाबले में 46 रन की पारी खेली। लेकिन वह अगले दो मैचों में सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024: रोहित शर्मा अपने विस्फोटक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर, विशाल मील के पत्थर तक पहुंचे

trending

View More