ग्राउंड्समैन के बेटे सौरव कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किया डेब्यू, फाफ डुप्लेसी ने तारीफों के बांधे पुल

ग्राउंड्समैन के बेटे सौरव कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किया डेब्यू, फाफ डुप्लेसी ने तारीफों के बांधे पुल

5 months ago | 33 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। तीन मुकाबले हार चुकी आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में सौरव चौहान को टीम में शामिल किया है। गुजरात के 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए डेब्यू किया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उन्होंने अनुज रावत की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस के दौरान कहा, ''ज्यादा लोग उसे (सौरव चौहान) नहीं जानते हैं। उसके पास काफी स्किल और बल्लेबाजी में दम है, वह एक अच्छा और शांत खिलाड़ी लगता है।'' सौरव चौहान के पिता अहमदाबाद में बतौर मैदानकर्मी काम करते हैं। पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सौरव को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। 

सौरव ने कहा, ''मैंने इस साल दो सिलेक्शन कैंप में हिस्सा लिया। एक दिल्ली का था और दूसरा आरसीबी का। मैं खुश हूं कि मैं आरसीबी में चुना गया है। मैं अपनी सफलता अपने कोच तारक त्रिवेदी, अपने माता-पिता और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी बहुत मदद की।''

विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सौरव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए 13 गेंद में अर्धशतक ठोका था। उनका अर्धशतक टूर्नामेंट में सबसे तेज था, हालांकि आशुतोष शर्मा ने 12 गेंद में फिफ्टी लगाकर इसे तोड़ दिया था। आशुतोष पंजाब के लिए खेल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: जोस बटलर के शतक पर झूम उठे शिमरोन हेटमायर, वीडियो देखकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश

trending

View More