GT vs DC: पागल-वागल है क्या....कुलदीप यादव ने बीच मैच में खोया आपा, जानें किस पर भड़के; ऋषभ पंत ने कराया शांत

GT vs DC: पागल-वागल है क्या....कुलदीप यादव ने बीच मैच में खोया आपा, जानें किस पर भड़के; ऋषभ पंत ने कराया शांत

5 months ago | 45 Views

दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी टीम के साथी खिलाड़ी पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 के 32वें मैच का है। गुजरात की पारी के दौरान कुलदीप यादव मुकेश कुमार पर खराब थ्रो के चलते गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। इस मामले को कप्तान ऋषभ पंत ने शांत कराने की कोशिश की। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से रौंदकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है।

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का आगाज आज से, नोट कर लीजिए शेड्यूल-टाइमिंग से लेकर हर एक बात

यह मामला गुजरात टाइटंस की पारी के 9वें ओवर का है। कुलदीप यादव की पांचवी गेंद पर जीटी के बल्लेबाज राहुल तेवतिया पॉइंट के दिशा में शॉट खेलकर एक रन चुराना चाहते थे। मगर वहां तैनात मुकेश कुमार तेजी से बॉल के ऊपर आए। इस बीच नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अभिनव मनोहर अपनी क्रीज छोड़ चुके थे और वह रन दौड़ना चाहते थे। कुलदीप यादव ने मुकेश को अपनी ओर थ्रो करने के लिए कहा ताकि वह अभिनव को आउट कर सके। हालांकि गेंद पकड़ते हुए मुकेश कुमार अपना संतुलन नहीं बना पाए और उन्होंने गलत थ्रो फेंक दिया। उनकी इस गलती पर कुलदीप यादव भड़क गए और बीच मैदान पर कहने लगे 'पागल-वागल है क्या?'

वीरेंद्र सहवाग के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसा कारनामा करने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक की भी की बराबरी

कुलदीप यादव को गुस्सा करता देख कप्तान ऋषभ पंत उन्हें शांत कराते दिखे। पंत की आवाज स्टंप माइक में 'गुस्सा नहीं...गुस्सा नहीं' कहते हुए कैद हुई।

IPL 2024 Points Table: गुजरात टाइटंस से आगे निकली दिल्ली कैपिटल्स, प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे ये टीम

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम मात्र 89 के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए, वहीं जीटी का यह आईपीएल में सबसे लोएस्ट स्कोर है। इसी के साथ गुजरात मात्र तीसरी ही बार आईपीएल में ऑलाउट हुआ है। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

90 रनों का टारगेट दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते किया। कप्तान ऋषभ पंत को उनकी उम्दा कीपिंग के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 2 स्टंपिंग और 2 कैच पकड़ने के अलावा 16 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसा कारनामा करने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक की भी की बराबरी

trending

View More