GT vs DC: गेंदबाज डबल हैट्रिक लेता तो हम...ये क्या बोल गए कप्तान शुभमन गिल, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

GT vs DC: गेंदबाज डबल हैट्रिक लेता तो हम...ये क्या बोल गए कप्तान शुभमन गिल, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

5 months ago | 30 Views

आईपीएल 2024 का 32वां मैच बुधवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) और दिल्ली कैपटिल्स (डीसी) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टोडियम में खेला गया। डीसी ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और जीटी को 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद, दिल्ली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 8.5 ओवर में आसानी से टारगेट चेज कर लिया। दिल्ली को 6 विकेट से जीत मिली। गुजरात की मौजूदा सीजन में सात मैतों में यह चौथी हार है। जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट सेलेक्शन किया। गिल ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया।

जीटी की हार के बाद गिल ने कहा, ''हमारी बल्लेबाजी बहुत ही एवरेज थी। इस मैच को भूलकर दमदार वापसी करना महत्वपूर्ण है। विकेट ठीक था, अगर आप कुछ खिलाड़ियों के विकेट को देखें तो इसका पिच से कोई लेना-देना नहीं। हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट सेलेक्शन किया। विपक्षी टीम 89 रन का पीछा कर रही थी। ऐसे में अगर कोई गेंदबाज डबल हैट्रिक लेता तो ही हमारी संभावना होती वरना विपक्षी टीम हमेशा गेम में बनी रहेगी। यह हमारे लिए सीजन का आधा पड़ाव है। हमने 3 मैच जीते हैं और उम्मीद है कि हम पिछले कुछ वर्षों की तरह अगले 7 में से 5-6 और जीतेंगे।''

बता दें कि गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। बौतर ओपनर उतरे गिल (8) और ऋद्धमान साहा (2) दहाई अंक में नहीं पहुंच सके। साई सुदर्शन (12) थोड़े टच में दिखे लेकिन वह रनआउट हो गए। डेविड मिलर (2) और अभिनव मनोहर (8) का बल्ला खामोश रहा। शाहरुख खान खून्य पर आउट हुए। जीटी ने 6 विकेट 48 रन पर खो दिए थे। एक समय लग रहा था कि जीटी 70 का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। ऐसे में राशिद खान (24 गेंदों में 31) ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने तीन, ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने दो-दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: कल दो शतक लगे और आज...इरफान पठान ने gt vs dc मुकाबले पर किया ट्वीट, आप भी सोच में पड़ जाएंगे

trending

View More