GT vs DC IPL 2024: अर्जुन तेंदुलकर की तरह रिकी पोंटिंग का बेटा भी... दोनों में जानिए क्या है समानता

GT vs DC IPL 2024: अर्जुन तेंदुलकर की तरह रिकी पोंटिंग का बेटा भी... दोनों में जानिए क्या है समानता

5 months ago | 47 Views

Indian Premier League (IPL) 2024 में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर गुजरात टाइटन्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर रिकी पोंटिंग के बेटे फ्लेचर विलियम पोंटिंग ने भी मैदान पर नजर आए। रिकी पोंटिंग के साथ गुजरात टाइटन्स के बैटिंग ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने कुछ देर बातचीत की। इसके बाद फ्लेचर पोंटिंग की गेंदों का तेवतिया ने सामना भी किया। रिकी पोंटिंग ऑल-टाइम बेस्ट बैटर्स में शामिल किए जाते हैं, इतना ही नहीं इस बात को लेकर भी बहस होती रही है कि रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर में कौन बेहतर बैटर रहा है। रिकी पोंटिंग जितने दमदार बैटर रहे हैं, उतने ही कामयाब कप्तान भी। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। सचिन और पोंटिंग दोनों ही अपने समय के धाकड़ बैटर रहे हैं और उनके बेटों में भी एक समानता है।

राहुल तेवतिया ने जब फ्लेचर पोंटिंग से पूछा कि क्या तुम प्रॉपर बैटर हो या फिर ऑलराउंडर? इस पर फ्लेचर ने ऑलराउंडर जवाब दिया और फिर उन्होंने अपनी बॉलिंग स्टाइल को मीडियम फास्ट बताया। इस पर पोंटिंग ने तुरंत उनसे गेंद लाकर तेवतिया को गेंदबाजी करने के लिए कहा। फ्लेचर पोंटिंग ने बॉलिंग की, जिनका सामना राहुल तेवतिया ने किया। यह वीडियो गुजरात टाइटन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अब बात करते हैं अर्जुन तेंदुलकर और फ्लेचर पोंटिंग के बीच समानता की। अर्जुन भी पेसर ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। हालांकि अर्जुन और फ्लेचर पोंटिंग में अभी उम्र का काफी अंतर है। अर्जुन तेंदुलकर प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके हैं और आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी हैं। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटन्स छह पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर, जबकि दिल्ली कैपिटल्स चार पॉइंट्स के साथ 9वें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें: gt vs dc pitch report: अहमदाबाद की पिच पर किसका चलेगा सिक्का, बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले? जानिए

trending

View More