CSK vs KKR: तुषार देशपांडे ने मैच की पहली गेंद पर लिया विकेट, बालाजी के स्पेशल क्लब में की एंट्री; 6 साल बाद दिखा ये नजारा

CSK vs KKR: तुषार देशपांडे ने मैच की पहली गेंद पर लिया विकेट, बालाजी के स्पेशल क्लब में की एंट्री; 6 साल बाद दिखा ये नजारा

5 months ago | 30 Views

आईपीएल 2024 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आमने-सामने हैं। सीएसके ने चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाया। उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट का शिकार किया। सॉल्ट ने लेंथ गेंद पर शॉट गेंद खेलने का प्रयास किया लेकिन गच्चा खा गए। उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में रविंद्र जडेजा को कैच थमाया और शून्य पर पवेलियन लौट गए।

देशपांडे ने एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है। वह सीएसके की ओर से मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। 6 साल बाद  चेन्नई के बॉलर ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लेना का कारनामा अंजाम दिया है। उनसे पहले दीपक चाहर (2018 में हैदराबाद के विरुद्ध) और लक्ष्मीपति बालाजी (2009 में दिल्ली के खिलाफ) ने ऐसा किया था। वहीं, सॉल्ट का नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वह पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले केकेआर के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

मैच की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले केकेआर के बल्लेबाज 

ब्रैंडन मैक्कुलम बनाम आरसीबी, 2009
मनोज तिवारी बनाम डेक्कन, 2010
जैक्स कैलिस बनाम डीसी, 2014
जे डेनली बनाम डीसी, 2019
फिलिप साल्ट बनाम सीएसके, 2024

देशपांडे ने चार ओवर के अपने स्पेल में 33 रन खर्च किए और तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने सॉल्ट के अलावा रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसेल (10) को पवेलियन की राह दिखाई। केकेआर की खराब शुरुआत का असर बाकी खिलाड़ियों पर भी दिखा। कोलकाता की आधी टीम 85 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रन का योगदान दिया। वेंकटेश अय्यर (3) दहाई अंक में नहीं पहुंच सके। रमनदीप सिंह (13) का बल्ला भी नहीं चला। कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए लेकिन उन्होंने धीमी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए।

ये भी पढ़ें: क्वालिटी क्रिकेटर है लेकिन...ऋतुराज के बल्ले की खामोशी से कितनी टेंशन में csk? बॉलिंग कोच ने बताई अंदर की बात


trending

View More