RCB पर बरसे आकाश चोपड़ा, बोले- टीम ने इस कमी को आज तक हल करने का प्रयास नहीं किया

RCB पर बरसे आकाश चोपड़ा, बोले- टीम ने इस कमी को आज तक हल करने का प्रयास नहीं किया

5 months ago | 19 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया है। आरसीबी आईपीएल 2024 में पांच में से चार मुकाबले गंवा चुकी है। आरसीबी की गेंदबाजी इस साल भी खराब रही है। इसी वजह से आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आरसीबी ने कभी भी इस कमी को दूर करने का प्रयास नहीं किया है। आपके पास युजवेंद्र चहल जैसा दमदार स्पिनर था, लेकिन आपने उनको जाने दिया, क्योंकि आप वानिंदु हसरंगा को चाहते थे, लेकिन फिर हसरंगा को भी जाने दिया। इस सीजन आपने अनकैप्ड इंडियन स्पिनर्स पर भरोसा जताया है।

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक्स पोस्ट में लिखा, "आपने (वानिंदु) हसरंगा को खरीदने के लिए (युजवेंद्र) चहल को जाने दिया। और फिर उसे अनकैप्ड भारतीय स्पिनरों में निवेश करने के लिए जाने दिया। यह समझने में काफी लंबी यात्रा है कि आरसीबी की गेंदबाजी हमेशा से कमजोर कड़ी रही है, लेकिन इसे हल करने का प्रयास अभी तक नहीं देखा गया है। जहां तक बल्लेबाजी की बात है...कोहली प्लस 3 विदेशी बल्लेबाज एक ऐसी रणनीति है जो लगभग दो दशकों से काम नहीं आई है। ज्यादातर टीमें अलग रास्ते पर चल रही होतीं, लेकिन आरसीबी नहीं।"

आरसीबी की हमेशा आलोचना इसलिए होती है, क्योंकि टीम पिछले 16 साल में एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है। यहां तक कि 17वां सीजन जारी है और टीम अंकतालिका में 9वें स्थान पर है। आज अगर मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला जीत जाती है तो फिर आरसीबी सबसे आखिरी पायदान पर खिसक जाएगी। आरसीबी के पास एक भी स्पिनर अनुभवी नहीं है। टीम मैनेजमेंट ने भी ऑक्शन में युवा स्पिनरों पर भरोसा जताया था। यहां तक कि उन स्पिनरों को घरेलू क्रिकेटर का भी उतना अनुभव नहीं था। यही कारण है कि टीम लगातार हारती जा रही है। 

ये भी पढ़ें: lsg vs gt live score ipl 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, मयंक का दिखेगा तूफान

trending

View More