एक्शन फिल्म लवर्स के लिए ख़ास तोहफा : फिल्म किल

एक्शन फिल्म लवर्स के लिए ख़ास तोहफा : फिल्म किल

3 days ago | 8 Views

फिल्म : किल

डायरेक्टर : निखिल नागेश भट्ट

कास्ट : लक्ष्य, राघव जुयाल, तान्या मानिकतला, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, अद्रिजा सिन्हा, हर्ष छाया

स्टार : 4.5 

आज के समय में ऑडियंस सिर्फ अच्छा कंटेंट मांगती है। फिल्म को हिट बनाने के लिए बड़े स्टार और बड़े चेहरों की अब जरुरत नहीं। फिल्म किल इसबात का उदहारण है कि अगर फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी होगी और अच्छी एक्टिंग होगी तो उसको हिट होने से और ऑडियंस का प्यार मिलने से कोईनहीं रोक सकता।

फिल्म किल में भरपूर एक्शन है। ऐसा एक्शन जो शायद हिंदी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया।

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह मुख्य रूप से दिल्ली जाने वाली एक लंबी दूरी की ट्रेन में होती है। सेना के कमांडो कैप्टन अमृत (लक्ष्य) औरउनके भरोसेमंद दाहिने हाथ वीरेश (अभिषेक चौहान) अमृत की होने वाली दुल्हन तूलिका (तान्या मानिकतला ) को सरप्राइज देने के लिए ट्रेन में चढ़तेहैं।यह हल्की-फुल्की कहानी तब पटरी से उतर जाती है जब हमें पता चलता है कि यह ट्रेन एक संगठित डाकू हमले का लक्ष्य है, जिसका लीडर  (राघव जुयाल) है। जैसे-जैसे डकैती बढ़ती जाती है, हर किसी को कुछ साबित करना होता है और किसी को बचाना होता है।

ये कोई साधारण डाकू नहीं हैं - उनके पास जैमर लगे हैं, उन्होंने अपने शटर खींचकर ट्रेन के बाकी हिस्सों से तीन बोगियों को काट दिया है। पैसा उनकाएकमात्र लक्ष्य है, भले ही इसके लिए उन्हें हत्या करनी पड़े।

इसके बाद फिल्म में सिर्फ एक्शन ही एक्शन है। डायरेक्टर ने दर्शकों का ध्यान एक्शन सीक्वेंस पर ही रखना चाहा है । कम डायलॉग और मजबूतकहानी के साथ, आप सिर्फ़ उन सीक्वेंस को देख रहे होते हैं जो बिना किसी और चीज़ पर ध्यान दिए परफेक्शन के साथ निभाए गए हैं।फिल्म केएक्शन में आपको कोई  उड़ती हुई गाडी नहीं दिखेगी , कोई हेलीकाप्टर से कूदता नहीं नजर आएगा लेकिन फिर भी ऐसा एक्शन आपने  पहले हिंदीफिल्म में नहीं देखा होगा।

एक्टिंग की बात करें तो लक्ष्य अपने एक्शन सीक्वेंसेस में आपको बेहद इम्प्रेस करेंगे। बॉलीवुड को एक नया एक्शन हीरो मिल गया है। लेकिन जोएक्टर सबको अपनी एक्टिंग से चौका देगा वह है राघव जुयाल। राघव को हम सबने कॉमेडी  करते हुए देखा है लेकिन  विलन के रोल में राघव पूरीतरह से चमके हैं और उन्होंने साबित कर दिया है  कि बॉलीवुड में उनका करियर काफी लम्बा है। तान्या ने भी अपने छोटे से रोल में अच्छी छाप छोड़ीहै।

एक्शन डायरेक्टर्स  के बारे में बात किये बिना यह फिल्म अधूरी है । से-योंग ओह ने एक बार फिर परवेज शेख के साथ मिलकर काम किया है, लेकिनइस बार दोनों ने एक्शन कोरियोग्राफी के मामले में एक कदम और आगे बढ़ाया है। सिनेमैटोग्राफर राफे महमूद ने भी कमाल का काम किया है।

यह फिल्म एक्शन और अन्य सभी प्रकार के प्रशंसकों के लिए अवश्य देखी जाने वाली फिल्म है।

फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 5 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

ये भी पढ़ें: kalki 2898 ad review: अमिताभ बच्चन, कमल हासन की शानदार परफॉर्मेंस के सामने फीके पड़े प्राभास-दीपिका, पढ़ें रिव्यू

# Kill     # KaranJohar     # GuneetMonga    

trending

View More