
Sky Force Review : अक्षय की शानदार परफॉर्मेंस, भारत-पाक वॉर के रिक्रिएशन देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े
3 months ago | 5 Views
Sky Force Movie Review : बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तबसे फिल्म को लेकर काफी बज है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है यानी कि 24 जनवरी को। इस फिल्म के जरिए वीर पहारिया बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और इसमें सारा अली खान और निमृत कौर भी हैं। अब इस बीच फिल्म का रिव्यू आ गया है तो जानते हैं कैसी है फिल्म।
फिल्म की स्टोरी
फिल्म शुरू होती है विंग कमांडर के ओ अहुजा से जो पाकिस्तानी कैदी से पूछताछ करते हैं। आहूजा टी कृष्णन विजया(वीर पहारिया) को सर्च करते हैं जो उनका जूनियर है और वह एक एयरस्ट्राइक के बाद से मिसिंग है। विजया की शादी गीता विजया (सारा अली खान) से होती है जो प्रेग्नेंट भी है। आहूजा की खोज इस कहानी का सार है, जो मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित होने वाले एकमात्र भारतीय वायु सेना अधिकारी अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या एमवीसी पर आधारित है।
रिव्यू
डायरेक्टर संदीप और अभिषेक ने काफी अच्छा काम किया है 60 के दशक को दिखाने में। पहले पार्ट में कई इवेंट्स आपको देखने को मिलेंगे। इसमें एयर फोर्स प्रोटोकोल्स को समझाने में काफी समय लगाया है। इंटरमिशन के बाद इन्वेस्टिगेशन ड्रामा शुरू होता है। यह आपको काफी जोड़े रखेगा। फिल्म का मास्टरस्ट्रोक है मेकर्स का लता मंगेशकर का गाना ऐ मेरे वतन के लोगों का इस्तेमाल करना फिल्म के लास्ट 10 मिनट्स में।
परफॉर्मेंस
फिल्म में अक्षय की परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी लगेगी। वैसे तो देशभक्त अवतार में आपने उन्हें कई बार देखा है, लेकिन इमोशनल सीन के दौरान जब आप उन्हें रोते हुए देखेंगे तो आपके भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। फिल्म का क्लाइमेक्स काफी दमदार है और इसके लिए क्रेडिट अक्षय को जाएगा।
वीर पहारिया का फिल्म में काफी कॉन्फिडेंस दिखा। सारा अली खान और निमृत को थोड़ा स्क्रीन स्पेस मिला है। सारा को एक बड़ा सीन मिला था, लेकिन वह उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर पाईं। शरद केलकर ने अपना किरदार बखूबी निभाया।
ओवरऑल कैसी है फिल्म
फिल्म का वीएफएक्स काफी अच्छा है। तनिष्क बागची का म्यूजिक स्टोरी के साथ अच्छा जुड़ा है खासकर मनोज मुंतशिर का माय गाना। ओवरऑल स्काई फोर्स आपको सैनिकों के संघर्ष की कहानी दिखाएगी। लास्ट में जो रील और रियल लाइफ किरदारों का मोंटैज दिखाया जाएगा वो आपको हिला कर रख देगा।
ये भी पढ़ें: Review: कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ के जरिए इंदिरा गांधी की छवि सुधारी या कलंकित की? पढ़ें रिव्यूGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# स्काईफोर्स # अक्षयकुमार # वीरपहारिया