Shekhar Homes Review: शर्लक होम्स को दिया देसी टच, बिग बॉस के रणवीर शौरी ने की एक्टिंग, पढ़िए शेखर होम्स का रिव्यू
4 months ago | 60 Views
शर्लक होम्स को जानते हैं? ये हॉलीवुड की फिल्मों में नजर आने वाला वो डिटेक्टिव जो डेड बॉडी को हाथ लगाए बिना ही ये बता देता है कि मर्डर कैसे हुआ। हॉलीवुड के इस डिटेक्टिव को भारत के रोहन सिप्पी और श्रीजीत मुखर्जी ने देसी टच देने की कोशिश की और ‘शेखर होम्स’ के रूप में हमारे सामने पेश किया है। अब ये देसी टच अच्छा है या बुरा, ये तो रिव्यू पढ़ने के बाद ही पता चलेगा।
कहानी कुछ ऐसी है कि...
जयव्रत साहनी (रणवीर शौरी) खुदकी खोज में निकलते हैं और भटकते भटकते पश्चिम बंगाल के लोनपुर में बसे मंगल आश्रम तक आ पहुंचते हैं। वह जिस घर के एक कमरे को किराए पर लेते हैं, उसी घर में शेखर होम्स (के के मेनन) पहले से ही रह रहे होते हैं। जयव्रत की मुलाकात शेखर से तब होती है जब वह फ्री में एक केस सॉल्व कर रहे होते हैं। धीरे-धीरे शेखर और जयव्रत में दोस्ती हो जाती है और फिर दोनों साथ मिलकर एक के बाद एक केस सॉल्व करने लगते हैं।
एक्टर्स और उनकी एक्टिंग
रणवीर शौरी, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की वजह से इस वक्त सुर्खियों में हैं। ऐसे में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रांड फिनाले के ठीक 12 दिनों बाद सीरीज को रिलीज करना मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता था। लेकिन, होगा नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में रणवीर की पर्सनैलिटी और उनकी एक्टिंग को देखने के बाद लोग उनसे बहुत अच्छा काम एक्सपेक्ट कर रहे हैं। ऐसे में ‘शेखर होम्स’ में उनका साइड रोल कहीं-न-कहीं खटकता है। इसमें कोई दोराह नहीं है कि उन्होंने साइड रोल में भी अच्छा काम किया है। किंतु अगर उन्हें शेखर होम्स का किरदार दिया जाता तो बात कुछ और होती। हालांकि, शेखर होम्स के रूप में के के मेनन भी खूब जंच रहे हैं। उन्होंने मजेदार एक्टिंग की है। वहीं, कीर्ति कुल्हाड़ी ने अपने लुक और एक्टिंग से हैरान किया है।
कहानी और थ्रिल
सीरीज की स्टारकास्ट काफी अच्छी है, लेकिन कहानी उतनी ही फीकी है। शेखर होम्स बने के के मेनन ने शर्लक होम्स की एक्टिंग तो जोरदार की है, लेकिन सीरीज में उन्हें जिन केस को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई है वो जोरदार नहीं मिले। परिणाम ये हुआ कि पूरी कहानी से थ्रिल गायब हो गया और कहानी प्रीडिक्टेबल लगने लगी।
देखें या नहीं
अगर आपको परिवार के साथ बैठकर एक क्राइम ड्रामा सीरीज देखनी है और आपको ज्यादा खून खराबा भी नहीं देखना है तो ये सीरीज आपके लिए है। अगर आप कोर क्राइम थ्रिलर जॉनर के फैन हैं तो ये सीरीज आपको निराश कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Gyaarah Gyaarah Review: भूत, भविष्य और वर्तमान के उलझे पेंच, रोमांच से भर देगी टाइम ट्रैवल की यह अनूठी कहानी
#