Pushpa 2 Twitter Review : फिल्म देखने के बाद आए लोगों के रिएक्शन, बताया कैसी है अल्लू की फिल्म
13 days ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो गई है। फिल्म को अब तक क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल ही रहा है कि अब दर्शकों के भी रिएक्शन आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद दर्शक अपना रिव्यू दे रहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको लोगों के रिएक्शन।
लोगों के रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, अल्लू अर्जुन का स्क्रीन प्रेजेंस काफी शानदार है। वहीं एक ने लिखा कि फर्स्ट हाफ ब्लॉकबस्टर है। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म थोड़ी लंबी लगी, लेकिन डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म का विजन अच्छा रखा और अल्लू की परफॉर्मेंस बेस्ट है।
फिल्म रिलीज से पहले हुआ हादसा
बता दें कि पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज है और बीती रात तो हैदराबाद में प्रीमियर के दौरान हादसा भी हो गया। दरअसल, हैदराबाद के एक थिएटर में फैंस की भीड़ पहुंची थी और तभी अल्लू ने वहां आकर सबको सरप्राइज दे दिया। एक्टर को देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए और इसी दौरान एक महिला और उसका बच्चा फस गया। महिला की तो मौत हो गई और बच्चा क्रिटिकल है। जब भीड़ बेकाबू हो गई तो अल्लू को सुरक्षित वहां से ले जाया गया।
पुष्पा 2 की बात करें तो यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज का सीक्वल है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका के अलावा फाहद फासिल भी हैं। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म की राइटिंग भी उन्होंने की है और देवी श्री प्रशाद ने म्यूजिक कम्पोज किया है।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Trailer Review: एक्शन और ड्रामे का बेहतरीन तालमेल, ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर देख लोग बोले…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा2 # सुकुमार # अल्लूअर्जुन # रश्मिकामंदाना