बेटी को एक्टिंग में बेहतर बनाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी डालते हैं प्रेशर, कहा- उन्हें सेलेक्टिव होना चाहिए क्या देखें

बेटी को एक्टिंग में बेहतर बनाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी डालते हैं प्रेशर, कहा- उन्हें सेलेक्टिव होना चाहिए क्या देखें

8 days ago | 11 Views

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर हैं, उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल किए हैं। हालांकि रियल लाइफ के एक रोल में वह काफी सीरियस हैं और वो है पिता का रोल। दरअसल, नवाजुद्दीन अपने बच्चों पर फूरा फोकस रखते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी एक्टर बनना चाहती हैं। अब उन्होंने नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह बच्चों पर प्रेशर बनाते हैं आर्ट को सीखने और उसे सराहना।

बच्चों को देते हैं ये सीख

एएनआई से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने आर्ट को लेकर कहा कि आर्ट कोई रेगुलर चीज नहीं है। आपको उसके लिए टेस्ट बनाना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बच्चों को एक अच्छे कंटेंट को देखने को बेलते हैं ना कि कॉल्स में व्यस्थ रहो या बिना मतलब के कंटेंट देखो जो ऑलाइन होता है। वह अपने बच्चों पर प्रेशर डालते हैं कि जो भी वह देखें अच्छा ही देखें।

बेटी को देते हैं प्रेशर

उन्होंने कहा, 'मैं अपने बच्चों को पुश करता हूं आर्ट को सीखो। मेरी बेटी 14 साल की हैं और वह पहले से ही शेक्सपीयर के वर्कशॉप ले रही हैं लंदन में। बहुत ही कम उम्र से उसे काफी प्रेशर देता हूं कि ध्यान रखो क्या देखना है, नहीं तो वो लोग बिना मतलब के कंटेंट को खो देते हैं। उन्हें सेलेक्टिव होना चाहिए क्या देखें और क्या ना देखें।'

यंग जनरेशन के लिए सीख

नवाजुद्दीन ने यह भी कहा कि यंग लोगों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए प्रेमचंद, मंटो को। उनका मानना ​​है कि आज की डिजिटल दुनिया में साहित्य, कविता और कला के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना जरूरी है।

नवाजुद्दीन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म रौतू का राज में नजर आए थे जो जी 5 पर स्ट्रीम हुई थी। अब वह सेक्शन 108 और नूरानी चेहरा में नजर आएंगे और अपने इन प्रोजेक्ट्स को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: अगर अमिताभ बच्चन की जगह होते तो करते यह काम, सलमान खान के पिता सलीम ने बताई दिल की बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 


#     

trending

View More