अजय देवगन की फिल्म 'औरो में कहाँ दम था' से 'जहाँ से चले थे' गाना हुआ रिलीज़

अजय देवगन की फिल्म 'औरो में कहाँ दम था' से 'जहाँ से चले थे' गाना हुआ रिलीज़

5 months ago | 54 Views

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहाँ दम था ' का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है तब से इस फिल्म के चर्चे हर जगह है।फिल्म के गाने ऑडियंस  को काफी पसंद आ रहे हैं। तू, ऐ दिल ज़रा और किसी रोज़ जैसे हिट गानों के बाद अब फिल्म से एकऔर नया गाना रिलीज़ हुआ है   'जहाँ से चले थे'  . 

अजय देवगन ने  अपने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा, "वक़्त के बीतने से , दिल के जज़्बात नहीं बदल जाते,.... #जहाँ से चले थे गाना हुआ रिलीज़।  'औरों में कहाँ दम था'  फिल्म रिलीज़ होगी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में। "


इस गीत को सुनिधि चौहान और जुबिन नौटियाल ने खूबसूरती से गाया है और एम.एम. क्रीम ने इसका म्यूजिक दिया। है

फिल्म के ट्रेलर ने पहले से  ही ऑडियंस का दिल जीत लिया है।यह अजय देवगन और तब्बू की एक साथ दसवीं फिल्म हैं।उनके साथ फिल्म में  जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। तब्बू और अजय की केमिस्ट्रीने हर जगह फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ा रखा है।

यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसको नीरज पांडेय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लिखा भी उन्होंने ही है।  फिल्म 2 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें: 'सॉफ्ट पोर्न गर्ल' बन गई हैं नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी? बैड न्यूज के नए गाने पर जमकर हुई ट्रोलिंग

# Auron Mein Kahan Dum Tha     # Ajay Devgn     # Tabu    

trending

View More