युध्रा फिल्म से 'सोहनी लगदी' गाना हुआ रिलीज़

युध्रा फिल्म से 'सोहनी लगदी' गाना हुआ रिलीज़

3 months ago | 43 Views

सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' का इंतजार काफी बेसब्री से हो रहा है। इस हाई एक्शन थ्रिलर फिल्म काट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया और उसके बाद फिल्म के  पहले  गाने  'साथिया' में ऑडियंस ने सिद्धांत और मालविका की हॉट केमिस्ट्री देखी।आज मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'सोहनी लगदी' रिलीज़ किया है जो एक डांस नंबर है।

गाने की झलक को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए सिद्धांत ने लिखा, "सोहनी लगदी गाने पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइये, गाना हुआ रिलीज़। #युध्रा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 20 सितम्बर से। "

गाने में आप सिद्धांत और मालविका को डांस करते हुए देख सकते है। सिद्धांत के डांस स्टेप्स सभी को इम्प्रेस करने वाले हैं और जल्द ही यह गाना पार्टीएंथम बन जायेगा। सिद्धांत और मालविका को फिल्म में एक साथ देखने का उत्साह ऑडियंस के बीच काफी बढ़ता जा रहा है। 

गाने को जैज़ धमी और सोना रेले ने गाया है और इसका म्यूजिक प्रेम और हरदीप ने दिया है। इसके बोल राज रणजोध ने लिखे हैं। गाने कोकोरिओग्राफ बोस्को सीजर ने किया है।

रवि उदयावर द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूर और राघवजुयाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर द्वारा निर्मित , युध्रा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: युध्रा फिल्म का पहला गाना 'साथिया' हुआ रिलीज़, सिद्धांत और मालविका की केमिस्ट्री ने लगायी स्क्रीन पर आग

# Yudhra     # SiddhantChaturvedi     # MalavikaMohanan    

trending

View More