इंडियन-2 का सेकंड सांग के सिद्धार्थ और रकुल प्रीत नजर आएंगे

इंडियन-2 का सेकंड सांग के सिद्धार्थ और रकुल प्रीत नजर आएंगे

1 month ago | 39 Views

कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंडियन 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। शंकर शनमुगम के निर्देशन में बन रही फिल्म में प्रशंसक सेनापतिके रूप में कमल हासन को बड़े पर्दे पर वापस देखने के लिए उत्सुक हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है, निर्माता फैंस का उत्साह बढ़ानेके लिए 'इंडियन 2' की जानकारियां शेयर  कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म से पहला सांग रिलीज़ हुआ था, वही आज फिल्म के दूसरे गाने के बारे मेंजानकारी सामने आई है।

फिल्म का दूसरा गाना भी जल्द ही दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाला है। यह एक रोमांटिक गाना होगा, जिसमें सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह नजरआएंगे। दूसरा गाना 29 मई को रिलीज होगा। 'इंडियन 2' के निर्माताओं ने 27 मई को अपने सोशल मीडिया पेज पर चार भाषाओं में आधिकारिकपोस्टर साझा किए। पोस्टर से फिल्म में सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह के बीच रोमांटिक रिश्ते का संकेत मिला। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'एकसिम्फनी खिलने वाली है। रॉकस्टार अनिरुद्ध संगीतमय इंडियन-2 का दूसरा सिंगल 29 मई को रिलीज हो रहा है। बह जाने के लिए तैयार हो जाइए।' 

पोस्टर में सिद्धार्थ और रकुल प्रीत एक दूसरे के सामने किसी कैफे में बैठे हुए हैं। सिद्धार्थ हाथ में अंगूठी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, वहीं रकुल गुस्से मेंनजर आ रही हैं।

फिल्म में कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, सिद्धार्थ, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, ब्रह्मानंदम और अन्यमहत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और रेड जाइंट मूवीज ने मिलकर किया है। अनिरुद्ध रविचंदर ने धुनें बनाई हैं।'इंडियन 2' 12 जुलाई को तीन भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: मुँज्या का फर्स्ट सांग तरस रिलीज़ हुआ

# Indian 2     # Kamal Haasan     # Siddhrath     # Rakul Preet Singh     # Aamir Khan    

trending

View More