टॉप 5 गानों की लिस्ट में पुष्पा-2 का जलवा, लेकिन यह आइटम नंबर बना नंबर वन
23 hours ago | 5 Views
साल 2024 में कई दमदार फिल्में रिलीज हुई हैं और अब जब हम इस साल को अलविदा कहने वाले हैं तो वरुण धवन क्रिसमस पर फुल ऑफ एक्शन मूवी 'बेबी जॉन' लेकर आ गए हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब फिल्म के लिए भी जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। बॉलीवुड फिल्मों को खास बनाने में इसके गानों का भी खास रोल होता है, लेकिन जब से नॉर्थ इंडिया में साउथ की फिल्मों का क्रेज बढ़ा है, तब से तमिल-तेलुगू से हिंदी में रीमेक किए गए गानों को भी इम्पॉर्टेंस मिलने लगा है। तो चलिए साल खत्म होने से पहले एक बार जान लेते हैं कि इस हफ्ते के टॉप 5 गाने कौन से हैं।
टॉप 5 हिंदी गानों की लिस्ट
ऑरमैक्स मीडिया ने इस सप्ताह की टॉप 5 रेटिंग जारी कर दी है और लिस्ट में पांचवीं पोजिशन मिली है अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा - द रूल' के सॉन्ग 'अंगारों' को। फिल्म में गाने की पोजिशनिंग काफी सही जगह थी और सॉन्ग की रिलीज के वक्त इसे खास इम्पॉर्टेंस नहीं दिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह लोगों की जुबान पर चढ़ गया। वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का गाना 'नैन मटक्का' हाल ही में रिलीज हुआ है, लेकिन बावजूद इसके सॉन्ग ने लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाई है। ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर रहा है।
पुष्पा-2 का लिस्ट में जलवा
बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक ढेरों रिकॉर्ड तोड़ चुकी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 का गाना 'पीलिंग्स' कुछ वजहों के चलते विवादों में रहा, लेकिन इस सॉन्ग पर इस कदर रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाए गए हैं कि यह लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। सॉन्ग को टॉप 5 की लिस्ट में तीसरी पोजिशन मिली है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 का ही गाना 'किस्सिक' लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर भी काबिज है। अल्लू अर्जुन और श्रीलीला का यह सॉन्ग शुरू में खास पसंद नहीं किया गया लेकिन बाद में सुपरहिट रहा।
नंबर वन पर रहा यह गाना
बात करें लिस्ट में पहली पोजिशन पर काबिज गाने की तो इसी साल अगस्त में रिलीज हुई फिल्म स्त्री-2 का गाना 'आज की रात' साल खत्म होने तक भी लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री-2' का यह गाना साउथ की स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया था। गाने में तमन्ना बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा 2 # अल्लू अर्जुन # सुकुमार