.webp)
मेरे हसबैंड की बीवी से सवारिया जी गाने का हुआ लॉन्च – रोमांटिक ट्राएंगल की दिलचस्प झलक
1 month ago | 5 Views
मेरे हस्बैंड की बीवी का नया सिंगल सवारिया जी अब रिलीज़ हो चुका है, जो आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म में एक नई रोमांचक परत जोड़ता है।यह गाना तीनों मुख्य किरदारों के बीच के मस्ती भरे रिश्ते को दिखाता है, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के बीच के दिलचस्प प्रेमत्रिकोण की झलक देता है।
यह गाना, जो पहले ही ऑनलाइन हलचल मचा चुका है, फिल्म के साउंडट्रैक में एक मजेदार और दिलचस्प शानदार सिंगल साबित होने वाला है।मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित मेरे हसबैंड की बीवी एक इमोशनल रोलरकोस्टरहोगी, जिसमें हंसी, रोमांस और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण होगा। अर्जुन कपूर उस व्यक्ति का किरदार निभाते हैं जो प्रेम और प्रतिस्पर्धा के तूफान मेंफंसा होता है, जबकि रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर उस व्यक्ति के प्यार के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करने वाली दो मजबूत महिलाओं का रोलनिभाती हैं।
मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले काफी उत्साह पैदा कर रही है।
ये भी पढ़ें: मेरे हस्बैंड की बीवी से इक्क वारी सांग रिलीज़ हुआ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मेरे हस्बैंड की बीवी # अर्जुन कपूर # रकुल प्रीत सिंह