अबीर गुलाल से खुदाया इश्क़ सांग रिलीज़ हुआ
10 days ago | 5 Views
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान फिल्म 'अबीर गुलाल' के जरिए भारतीय फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अदाकारा वाणी कपूर नजर आएंगी। बीते दिनों इस फिल्म का प्रोमो जारी हुआ। अब आज मेकर्स ने फिल्म के रोमांटिक सांग खुदाया इश्क़ रिलीज़ कर दिया हैं.
इस सांग को अमित त्रिवेदी ने संगीतबद्ध किया है, जिसे अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने भावपूर्ण ढंग से गाया है और गीतकार कुमार ने इसे लिखा है। यह एक ऐसा गीत है जो आपको प्यार में पड़ने, रात में लंबी ड्राइव करने या हेडफ़ोन लगाकर दूर तक देखने के लिए प्रेरित करता है।
आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित अबीर गुलाल, गर्मियों का सबसे दिल को छू लेने वाला सिनेमाई अनुभव बनने जा रहा है। फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर दो भावनात्मक रूप से आहत लोगो की भूमिका में हैं, जो अप्रत्याशित रूप से एक-दूसरे की कंपनी में कम्फर्ट पाते हैं.
इस फिल्म में लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और परमीत सेठी एक्टर भी नजर आएंगे. अबीर गुलाल 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
वाणी के पास इस सीजन में सिर्फ इतना ही नहीं है। अपनी प्रेम कहानी के आने से ठीक एक हफ्ते पहले, वह हिट आईआरएस थ्रिलर की हाई-स्टेक सीक्वल रेड 2 में नजर आएंगी। अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ अभिनीत और राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में दर्शकों को पसंद आने वाली तीव्रता और रोमांचकारी ड्रामा है।
ये भी पढ़ें: रैड 2 से नशा सांग रिलीज़ हुआ
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"