युध्रा फिल्म का पहला गाना 'साथिया' हुआ रिलीज़, सिद्धांत और मालविका की केमिस्ट्री ने लगायी स्क्रीन पर आग
3 months ago | 44 Views
सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' के ट्रेलर को ऑडियंस से बहुत प्यार मिल रहा है। इस हाई एक्शनथ्रिलर फिल्म में सिद्धांत को एक नए रूप में देखने के लिए उनके चाहने वाले काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आज फिल्म से पहलागाना 'साथिया' रिलीज़ किया गया है और गाने में सिद्धांत और मालविका की केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी है।
अपने सोशल मीडिया पर सिद्धांत ने गाना शेयर करते हुए लिखा, "बदले की आगे में, प्यार अपनी जगह ढूंढ लेता है। #साथिया गाना हुआरिलीज़। #युध्रा सिनेमा में होगी रिलीज़ 20 सितम्बर को। "
साथिया गाने में सिद्धांत और मालविका के बीच काफी हॉट केमिस्ट्री देख सकते है। इस रोमांटिक गाने को विशाल मिश्रा और प्रतिभा सिंहबघेल ने गाया है। गाने को म्यूजिक शंकर एहसान और लॉय ने दिया है। गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। गाने में प्रकृति गिरी, दर्शना मेनन, मधुरा परांजपे और प्रगति जोशी द्वारा प्रस्तुत एक सुंदर कोरस भी है, जबकि ट्रैक का निर्माण डॉ गीक और गुलराज सिंह द्वाराकिया गया है।
फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया और अब यह हॉट सिज़्ज़्लिंग नंबर भी ऑडियंस के दिलों को छू गया है।फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है।
रवि उदयावर द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूरऔर राघव जुयाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर द्वारा निर्मित , युध्रा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: Pehchan Kon: अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं थी 90s की ये सिंगर, अनु मलिक के साथ कभी काम ना करने की खाई थी कसम