फिल्म 'खेल खेल में' का पहला गाना 'हौली हौली' हुआ रिलीज़
4 months ago | 62 Views
अक्षय कुमार के सभी फैंस उन्हें कॉमेडी में देखने के लिए काफी उत्सुक है। उनकी आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' जिसमे उनके साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान , आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल नजर आने वाले हैं, फिल्म कापहला गाना 'हौली हौली' रिलीज हो गया है और गाना सुनते ही आप डांस करने पर मजबूर हो जायेंगे।
अपने सोशल मीडिया पर अक्षय ने गाना शेयर करते हुए लिखा, "हौली हौली नच नी, ऐसी बीट जो आपको नाचने पर मजबूर करदेगी। #खेल खेल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी 15 अगस्त को। "
हौली हौली को गुरु रंधावा ने लिखा और इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज़ किया है। इसे रंधावा, हनी सिंह और नेहा कक्कड़ने गाया है। गाने के बीट काफी कैची है और यह पंजाबी नंबर जल्द ही हर पार्टी में फेमस होने वाला हैं।
गाने में आप देख सकते हैं फिल्म की पूरी स्टारकास्ट काफी मजे कर रही है। गाने की मस्ती देखकर ही ऑडियंस फिल्म को लेकरकाफी उत्साहित हो गयी है।
फिल्म 'खेल खेल में' की कहानी कुछ दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है जो एक डिनर पर मिलते हैं और यहाँ आकर वह एक दूसरे केसीक्रेट ओपन करते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, फरदीन खान, प्रज्ञा जयसवाल, तापसी पन्नू, एमी विर्क औरआदित्य सील हैं। मुदस्सर अजीज निर्देशित यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
# Khel Khel Mein # Akshay Kumar # Taapsee Pannu # Vaani Kapoor