
रैड 2 से नशा सांग रिलीज़ हुआ
4 days ago | 5 Views
एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर, और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को रिलीज होने वाला है. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलरभी जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. अब इस फिल्म का आज पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. इस सांग में तमन्ना भाटिया नजर आ रही है.
टी सीरीज ने इस गाने के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये #नशा कभी न उतरे, हर दिल एक ही@tamannaahspeaks!’
गाने में तमन्ना भाटिया अपने शानदार मूव्स से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. स्त्री 2 में उन्होंने शमा के किरदार में खूब सुर्खियांबटोरी थी और उनका गाना सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने में उनका बेली डांस, गोल्डन और वाइट कलर का अट्रैक्टिव ऑउटफिट औरहवा में लहराते बाल गाने को और भी ज्यादा शानदार बना देते है. इस गाने को जानी ने लिखा है और जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्याकुमार और सुमनथो मुखर्जी ने इस गाने को गाया है. गाने का म्यूजिक वाइट नॉइज क्लेक्टिव्स ने दिया है और कोरियोग्राफ पीयूष-शाजियाने किया है.
आपको बता दें, यह फिल्म 2019 की रेड की दूसरी किस्त है. फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर और कई कलाकार शामिल है.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान को अस्पताल लेकर गए थे बेटे तैमूर, कहा- पापा को मैं लेकर जाऊंगा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!