तमन्ना भाटिया के गाने 'आज की रात' पर बोले स्त्री 2 के डायरेक्टर, कहा- लोग आइटम सॉन्ग देखने ही…

तमन्ना भाटिया के गाने 'आज की रात' पर बोले स्त्री 2 के डायरेक्टर, कहा- लोग आइटम सॉन्ग देखने ही…

2 months ago | 41 Views

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। लोगों को यह हॉरर कॉमेडी फिल्म बेहद पसंद भी आई थी। वहीं, इस फिल्म का गाना 'आज की रात' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गाने में तमन्ना भाटिया डांस करती नजर आई थीं। अब फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने गाने के बोल पर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हेंन पता है लोग आइटम सॉन्ग देखने ही हॉल में आते हैं। लेकिन वो गाने की गुणवत्ता और बोल को लेकर बहुत साफ थे कि वो फिल्म की कहानी में फिट बैठना चाहिए। 

गाने के बोल पर क्या बोले स्त्री 2 के डायरेक्टर?

हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने कहा कि फिल्म के मैसेज को देने के लिए फिल्म में आइटम सॉन्ग हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक मसाला फिल्म में आइटम सॉन्ग हो सकता है जिसके बोल में विचारशीलता हो सकती है। निर्देशक ने कहा कि बड़ी बजट कि फिल्मों में आपको दर्शकों को फुल पैकेज देना होता है। 

'लोगों को लगता है आइटम सॉन्ग है तो…'

अमर कौशिक ने माना कि लोग हॉल में आइटम सॉन्ग देखने आते हैं। हालांकि, वो गाने के बोल की गुणवत्ता को लेकर साफ थे कि गाना फिल्म की स्टोरीलाइन पर फिट बैठे। उन्होंने कहा, लोगों को लगता है आइटम सॉन्ग है तो गंदे बोल ही होने चाहिए। लेकिन मैं साफ था कि गाना मनोरंजक और फिल्म के लिए फिट होने के साथ-साथ, सार्थक भी होना चाहिए था। 

फिल्ममेकर ने कहा कि वो साफ थे कि उन्हें सीमा के बाहर नहीं जाना है क्योंकि उनकी फिल्म इस बारे में नहीं है। उन्होंने कहा, "आप बोलो जो बोलना चाहते हो और अदाएं भी होनी चाहिए लेकिन जब आप बोल सुनो तो लगे कि ये तो बड़ी बात बोल दी है, ऐसा बाद में समझ आएगा।"

बता दें, स्त्री 2 साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का दूसरा पार्ट थी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी नजर आए थे। फिल्म में अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो भी था। 

ये भी पढ़ें: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से तुम जो मिले हो सांग का टीज़र रिलीज़ हुआ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More