'हीरामंडी' से 14 साल बाद फरदीन खान की वापसी, शेखर सुमन और अध्यनन का भी फर्स्ट लुक रिलीज

'हीरामंडी' से 14 साल बाद फरदीन खान की वापसी, शेखर सुमन और अध्यनन का भी फर्स्ट लुक रिलीज

6 months ago | 52 Views

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर बज बना हुआ है। सीरीज में फीमेल एक्टर्स लीड रोल में हैं। इनमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल हैं। शनिवार को मेकर्स ने मेल एक्टर्स के पोस्टर जारी किए जो सीरीज में अहम भूमिकाओं में होंगे। ये एक्टर्स फरदान खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताहा शाह हैं।

फरदीन का पोस्टर

शनिवार को, भंसाली प्रोडक्शंस ने नए कलाकारों को पेश करने के लिए चार नए चरित्र पोस्टर रिलीज किया। फरदीन खान 14 साल बाद 'हीरामंडी 'के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नए पोस्टर में एक्टर शाही अवतार में हैं। वह एक सोफे पर बैठे हैं और उनके सामने ज्वैलरी से भरी ट्रे रखी हुई है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, कैप्शन में लिखा है, ‘प्यार और कर्तव्य के बीच फंसे, वली मोहम्मद अपनी शाही जिम्मेदारियों के साथ अपने दिल की इच्छा को समेटने की कोशिश करते हैं। वली मोहम्मद के रूप में फरदीन खान स्क्रीन की शानदार वापसी की।’

नवाब बने शेखर सुमन

शेखर सुमन और बेटे अध्ययन सुमन भी नेटफ्लिक्स की सीरीज में हैं। उनका भी फर्स्ट लुक सामने आ गया है। शेखर सुमन नवाब की भूमिका में हैं और उनके किरदार का नाम जुल्फिकार है।

जोरावर के रोल में अध्ययन

अध्ययन सुमन ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। वह जोरावर बने हैं और लज्जो के प्रति लगाव रखते हैं। बता दें कि 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1940 के दशक पर आधारित है। इसका प्रीमियर 1 मई को नेटफ्लिक्स पर होगा।

ये भी पढ़ें: box office: ‘शैतान’ ने पार किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा, ‘क्रू’ ने सात दिनों में की हैरान कर देने वाली कमाई


trending

View More