Crew Box Office Day 14: मैदान और बड़े मियां छोटे मिया का नहीं पड़ा क्रू पर असर, 14वें दिन भी भरी ऊंची उड़ान, जानें टोटल

Crew Box Office Day 14: मैदान और बड़े मियां छोटे मिया का नहीं पड़ा क्रू पर असर, 14वें दिन भी भरी ऊंची उड़ान, जानें टोटल

2 months ago | 21 Views

Crew Box Office Collection Day 14: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फुल ऑन एंटरटेनिंग मूवी 'क्रू' को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। इस फिल्म में तीनों हसीनाओं ने अपनी एक्टिंग का खूब दम दिखाया। डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन की फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है। 'क्रू' की कहानी दर्शकों को एक फ्रेश फील दे रही है। ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी आज इसके रिलीज हुए पूरे 14 दिन हो गए हैं। ऐसे में 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अच्छी कमाई कर रही है। इसी बीच अब इसके गुरुवार के कमाई के आंकड़े सामने सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया।

जानें अब तक कहां पहुंची करीना-तब्बू की 'क्रू'

राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी 'क्रू' के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना काफी टफ होने वाला है। क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अब इसे अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ओपनिंग डे पर मैदान ने जहां 7.10 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं, 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 15.50 करोड़ कमाए। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की 'क्रू' इनके आगे टिकी रहेगी या नहीं। 'क्रू' ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, इसके बाद 'क्रू' की कमाई में काफी उछाल आया। वहीं, अब फिल्म का गुरुवार के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। 'क्रू' ने 14वें दिन 1.20 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 64.95 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फिल्म के फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें 'क्रू'का कलेक्शन

पहला दिन: 9.25 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 9.75 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 10.5 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 4.2 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 3.75 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 3.3 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 3 करोड़ रुपये

आठवें दिन: 3.75 करोड़ रुपये

नवें दिन: 5.52 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 5.5 करोड़ रुपये

11वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

12वें दिन: 2.14 करोड़ रुपये

13वें दिन: 1.60 करोड़ रुपये

14वें दिन: 1.20 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 64.95 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

ये भी पढ़ें: bmcm vs maidaan day 1: बॉक्स ऑफिस पर मैदान और बड़े मियां छोटे मियां का क्लैश, ईद का इस फिल्म को मिला फायदा

trending

View More