अजय देवगन की फिल्म मैदान पर लगा चोरी का आरोप, मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज रोकने का सुनाया फैसला

अजय देवगन की फिल्म मैदान पर लगा चोरी का आरोप, मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज रोकने का सुनाया फैसला

5 months ago | 47 Views

अजय देवगन की फिल्म मैदान पहले ही काफी देरी के बाद रिलीज हो रही है और अब जब रिलीज डेट आ गई है तो फिल्म फिर नई मुश्किल में फंस गई है। दरअसल, अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर कर्नाटक के एक लेखक ने साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है। इसके बाद, मैसूर की प्रमुख जिला और सेशन कोर्ट ने विवाद सुलझने तक अजय देवगन स्टारर फिल्म की रिलीज को रोकने का फैसला सुनाया है।

क्या है मामला

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक लेखक ने कहा, 'साल 2010 में मैंने स्टोरी लिखना शुरू किया था और 2018 में मैंने पोस्टर पोस्ट किया था इसको लेकर। इसके बाद मेरा एडी डायरेक्टर सुखदास सूर्यवंशी के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ मेरे लिंक्डइन पोस्ट से। उन्होंने मुझे बॉम्बे बुलाया और स्क्रिप्ट भी लेकर आने को कहा। मेरे पास पूरी चैट की हिस्ट्री है। उन्होंने मुझे कहा कि वह मुझे आमिर खान से मिलवाएंगे, लेकिन मैं किसी वजह से नहीं मिल पाया। मैंने उन्हें स्टोरी दी और इसे रजिस्टर करवा लिया स्क्रीन राइटर्स असोसिएशन के साथ।'

उन्होंने आगे कहा, 'हाल ही में मैंने सुना कि फिल्म आ रही है मैदान। मैं हैरान हो गया क्योंकि मेरी यही स्टोरी है। जब मैंने टीजर और उनके स्टेटमेंट्स सुने, मुझे तब पता चला कि ये मेरी स्टोरी है। उन्होंने मेन स्टोरी को थोड़ा ट्विस्ट कर दिया है।'

मैदान की बड़े मियां छोटे मियां से टक्कर

मैदान के बारे में बता दें कि इसमें अजय देवगन के अलावा प्रियमणि और गजराज राव लीड रोल में हैं। फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम की स्टोरी दिखाई है जो 1952-1962 तक भारत के फटबॉल कोच रहे हैं। वहीं बोनी कपूर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। वैसे बता दें कि इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से है जो 11 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म बाजी मारती है।

ये भी पढ़ें: हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

# Maidaan     # Ajaydevgn     # Bollywood    

trending

View More