
दीपिका-रणबीर की फिर होगी पर्दे पर वापसी! कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में आएंगे नजर
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को पिछले दिनों मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज किया। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब जब बॉलीवुड के एक्स-कपल की फिर एक बार चर्चा है तो इसी बीच जानकारी आई है कि एक अपकमिंग फिल्म में फैंस फिर एक बार अपने इस चहेते कपल को पर्दे पर एक साथ देख पाएंगे। खबर है कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल होगा।
फीमेल लीड रोल में होंगी यह एक्ट्रेस
सिर्फ रणबीर-दीपिका ही नहीं, बल्कि 'ये जवानी है दीवानी' के अन्य कलाकार भी आपको कार्तिक आर्यन की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी दर्शकों की पुरानी यादें ताजा करते दिखाई पड़ेंगे। जहां तक कार्तिक आर्यन के अपोजिट फीमेल लीड रोल प्ले करने की बात है तो इस किरदार के लिए करण जौहर शरवरी वाघ के नाम पर विचार कर रहे हैं। सुपरहिट फिल्म मुंज्या और फिर महाराजा में गजब का काम दिखा चुकीं शरवरी वाघ की यह अगली बड़ी हिट हो सकती है।
ब्लॉकबस्टर हिट थी ये जवानी है दीवानी
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स दो अलग-अलग यूनिवर्स को इस फिल्म के जरिए क्रॉस करने की कोशिश करेंगे ताकि दो अलग-अलग कहानियां एक साथ आ सकें। लेकिन जाहिर तौर पर दर्शकों का ध्यान इस बात पर भी रहेगा कि क्या इस फिल्म के जरिए मेकर्स अगले पार्ट को फिर से रिवाइव करने की तैयारी शुरू करेंगे। बता दें कि 'ये जवानी है दीवानी' को IMDb पर 10 में 7 की रेटिंग मिली थी और महज 40 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 201 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष और एलियन्स पर भारत की टॉप 5 फिल्में, कुछ तो फिक्शन लेकिन कुछ हैं सच्ची कहानियां
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!