जूही चावला और बाबिल खान की फिल्म 'Friday night plan' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी फिल्म रिलीज

जूही चावला और बाबिल खान की फिल्म 'Friday night plan' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी फिल्म रिलीज

10 months ago | 8 Views

अब बाबिल खान कौन हैं ये बताने की जरूरत तो नहीं है लेकिन बता दें कि ये दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे हैं जिनकी सधी हुई अदाकारी के चर्चे आज भी खूब होते हैं. इरफान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी और आइकॉनिक किरदार निभाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में वो अमर हो गए. पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए ही बाबिल ने भी एक्टर बनने का फैसला लिया. कला' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले इरफान खान के बेटे बाबिल खान की फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें वो दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में जूही चावला भी हैं। 


बाबिल खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी फ्राइडे नाइट प्लान (Friday Night Plan) को लेकर चर्चा में है. फिल्म का टीजर पहले सामने आया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जो वाकई मजेदार है. फिल्म दो भाइयों की जर्नी और उनके बॉन्ड की कहानी है. एक भाई हैं बाबिल खान (Babil Khan) तो दूसरे हैं अमरिथ जयान (Amrith Jayan). फिल्म इन्हीं पर शुरू होकर इन्हीं पर खत्म होती है और बाकी के किरदार भी अपनी-अपनी जगह परफेक्ट लगे हैं. लेकिन जूही चावला (Juhi Chawla) को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जो फिल्म में इनकी मां की भूमिका में हैं. ट्रेलर में दो भाइयों की जर्नी और एक वीकेंड पर उनके पार्टी प्लान के बारे में है। जब कैसे मां के घर पर ना होने का फायदा दोनों भाई उठाते हैं और पार्टी का प्लान बनाते हैं। लेकिन ये प्लान कैसे फ्लॉप हो जाता है और क्या गड़बड़ होती है ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। फिल्म यूथ को काफी पसंद आ सकती है क्योंकि वो इससे खुद को रिलेट कर पाएंगे। खास बात ये है कि इसके लिए आपको सिनेमाघरों तक जाकर पैसे खर्च नहीं करने होंगे क्योंकि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है जिससे आप घर बैठे ही इसे देख सकते हैं।


इस फिल्म को वत्सल नीलकंठन ने डायरेक्ट किया है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये शो 1 सितंबर 2023 से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने एक्टिंग के बाद अब डायरेक्शन में भी आजमाया हाथ, गाना 'क्यों करूं फिकर' हुआ रिलीज

# Baabil Khan     # Juhi Chawla     # Netflix    

trending

View More