
छावा में लोगों को नहीं भाईं रश्मिका मंदाना, बोले- बंद हो चुका है स्क्रीनटेस्ट का चलन
1 month ago | 5 Views
साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के करियर का ग्राफ बॉलीवुड में तेजी से बढ़ा है। एनिमल और गुडबाय जैसी फिल्मों के जरिए रश्मिका ने खुद को साबित किया है और अब उनके पास ऑफर्स की कोई कमी नहीं है। चाहे अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-2' हो, या फिर 'मिशन मजनू' रश्मिका ने इंडस्ट्री को कई हिट्स दीं। अब वह जल्द ही विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' में महारानी येसुबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी। लेकिन दर्शकों ने शिवाजी के किरदार में जहां विकी कौशल को बेशुमार प्यार दिया, वहीं येसुबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना को खास तारीफें नहीं मिलीं।
येसुबाई के लुक में नहीं जमीं रश्मिका मंदाना?
हाल ही में जारी किए गए छावा के इस नए पोस्टर में रश्मिका मंदाना माथे पर बड़ी सी गोल बिंदी, आंखों में काजल, भारी हार और सुंदर नथ पहने नजर आ रही हैं। सिर पर पल्लू लिए रश्मिका मंदाना का यह लुक दर्शकों के बीच कुछ खास पसंद नहीं किया गया। कमेंट सेक्शन में लोगों ने रश्मिका के लुक पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए मिसकास्ट किया गया है। यानि दर्शकों के मुताबिक इस किरदार के लिए किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना ज्यादा ठीक फैसला होता।
रश्मिका मंदाना नहीं पकड़ पाएंगी मराठी एक्सेंट
रेड्डिट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "वो दिन गए जब वो किसी किरदार के लिए लुक टेस्ट किया करते थे। वह इस किरदार में जम नहीं रही है और मुझे नहीं लगता है कि वह मराठी एक्सेंट ठीक से पकड़ पाएंगी। जाहिर तौर पर उनकी कास्टिंग गलत हुई है।" वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "गलत कास्टिंग हुई है। उनका चेहरा पीरियॉडिक फिल्मों के लिहाज से ठीक नहीं है।" एक फैन ने रश्मिका मंदाना के लुक को लेकर लिखा, "यह थोड़ा विवादास्पद हो सकता है लेकिन यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि वह मिसकास्ट हैं, वो भी एक पोस्टर के आधार पर।"
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट
रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'छावा' के अलावा उन्हें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में भी अहम किरदार मिला है। वहीं वह जल्द ही फिल्म द गर्लफ्रेंड में भी लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। इसके अलावा कुबेरा और आयुष्मान खुराना की थामा में भी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाली हैं। जाहिर तौर पर रश्मिका के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है, लेकिन इनमें से कितनों में वह अपने काम से दर्शकों को संतुष्ट कर पाएंगी यह देखना होगा।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!