
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर पंजाब में बवाल, कैंसिल हुए शोज, सिनेमा हॉल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
2 months ago | 5 Views
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज (17 जनवरी को) देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक तरफ, कुछ लोग सिनेमा लवर्स डे के मौके पर कंगना की ‘इमरजेंसी’ का लुत्फा उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, पंजाब में फिल्म की रिलीज पर बवाल मचा हुआ है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब सरकार से पंजाब के सभी सिनेमा हॉल में फिल्म 'इमरजेंसी' पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे। ऐसे में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
अमृतसर के एसएचओ का बयान
अमृतसर के एसएचओ बलजिंदर सिंह औलाख ने एएनआई से कहा, “एसजीपीसी द्वारा फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने के आग्रह के बाद यहां (सिनेमा हॉल में) सुरक्षा बढ़ा दी गई है...हमने सिनेमा हॉल के मैनेजर से बात की है, उन्होंने कहा कि यहां पर 'इमरजेंसी' का आज कोई शो नहीं है, लेकिन फिर भी कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम यहां पर तैनात हैं।”
यहां देखिए विरोध प्रदर्शन का वीडियो
एसजीपीसी के सदस्य अमृतसर में एक सिनेमा हॉल के बाहर एकत्रित होकर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध कर रहे हैं।
कंगना की फिल्म की एडवांस बुकिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस में करीब 34,000 टिकट्स बिकी हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन कंगना रनौत के निर्देशन में बनी ये फिल्म तकरीबन 1.5 करोड़ या 2 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। हालांकि, सिनेमा लवर्स डे के कारण फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: दीपिका-रणबीर की फिर होगी पर्दे पर वापसी! कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में आएंगे नजर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
# इमरजेंसी # कंगना रनौत