Yudhra Box Office: दूसरे दिन 'युध्रा' की रफ्तार तेज हुई या धीमी, जानें क्या रहा शनिवार को बॉक्स ऑफिस का हाल
2 months ago | 20 Views
Yudhra Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'युध्रा' को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ था। फिल्म के रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में इस फिल्म ने शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म में सिद्धांत के साथ राघव जुयाल की दमदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। मूवी में दर्शकों को भर-भर कर इस एक्शन थ्रिलर को देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बेहतर कमाई की। ऐसे में अब इसके दूसरे दिन यानी शनिवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं दूसरे दिन रफ्तार तेज हुई या धीमी?
दूसरे दिन क्या रहा 'युध्रा' का हाल?
'युध्रा' को शुक्रवार यानी नेशनल सिनेमा डे के भरपूर फायदा मिला। इस दिन सभी फिल्मों की टिकटें मात्र 99 रुपये कर दी गई थीं। ऐसे में राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी बीच अब फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, लेकिन ये आपको थोड़ा निराश कर सकती है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये ही कमाए। ऐसे में अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।
उधर स्त्री 2 धड़ाधड़ छाप रही है नोट
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' को आज 38 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी फिल्म की कमाई बेहतर बनी हुई है। फिल्म ने शनिवार को Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने शनिवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म ने अब तक 572.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' 600 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office: रिलीज के 38 दिनों बाद भी जारी है 'स्त्री 2' की कमाई, शनिवार को झोली में गिरे इतने करोड़