Yodha Day 11 Collection: 'योद्धा' ने निकाली आधी से ज्यादा लागत, जानिए अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Yodha Day 11 Collection: 'योद्धा' ने निकाली आधी से ज्यादा लागत, जानिए अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

6 months ago | 24 Views

 Yodha Day 11 Box Office Collection: पुष्कर ओझा और सागर अम्बरे के निर्देशन में बनी फिल्म 'योद्धा' बॉक्स ऑफिस अपनी आधी से ज्यादा लागत निकाल चुकी है। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' के बॉक्स ऑफिस पर रहते हुए भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'योद्धा' का अभी तक का कुल कलेक्शन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। बावजूद इसके कि इस फिल्म को IMDb पर 6.4/10 की रेटिंग मिली है, इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

फर्स्ट वीकेंड में ऐसी थी कमाई की रफ्तार

सिर्फ 55 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 4 करोड़ 10 लाख रुपये रहा था। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 40.24% का इजाफा हुआ और इसने 5 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया। तीसरे दिन यानि रविवार को इस फिल्म ने अपना अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया और इसने 7 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कमाई में रविवार को 21.74% की ग्रोथ दिखाई थी। लेकिन रविवार से कमाई की रफ्तार धीमी पड़ने लगी।

सिर्फ पहले हफ्ते में 25 करोड़ कमा चुकी

कुल मिलाकर पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 25 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते की शुरुआत फिल्म के लिए ठीक-ठाक रही और 8वें दिन इस फिल्म ने 90 लाख रुपये कमाए। फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन 1 करोड़ 50 लाख रुपये रहा। बीते रविवार का फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ 60 लाख रुपये रहा और सोमवार को फिल्म की कमाई का ग्राफ नई गिरावट के साथ 1 करोड़ 28 लाख पर रुक गया है।

फिल्म का सोमवार का कलेक्शन कितना?

ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को फिल्म को होली का एडवांटेज मिलेगा लेकिन कुल कलेक्शन 2 करोड़ के ऊपर मुश्किल ही जाएगा। हालांकि अभी हमें फिल्म की कमाई के आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाने तक इंतजार करना होगा। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर एक बार यूनिफॉर्म में नजर आए हैं और उनकी इस फिल्म को भी काफी प्यार मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: दीपिका-कटरीना नहीं इस एक्ट्रेस की कायल हैं तृप्ति डिमरी, कहा- उनमें बहुत हिम्मत

trending

View More