Yodha Box Office Day 10: बॉक्स ऑफिस पर अब फूलने लगा 'योद्धा' का दम, होली वीकेंड पर हुई बस इतनी सी कमाई

Yodha Box Office Day 10: बॉक्स ऑफिस पर अब फूलने लगा 'योद्धा' का दम, होली वीकेंड पर हुई बस इतनी सी कमाई

6 months ago | 26 Views

Yodha Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा औरराशि खन्ना की जोड़ी फिल्म 'योद्धा' में दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। दोनों ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है। सिद्धार्थ की 'योद्धा' को रिलीज हुए आज दस दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कमाल दिखाया। 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'योद्धा' अब 30 करोड़ के आंकड़े को छूने में महज चंद कदमों की दूरी पर है। देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म में सिद्धार्थ ने एक बार फिर से वर्दी पहनकर कर दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। 'योद्धा' में आपको प्लेन हाईजैक से लेकर आतंकी हमले तक फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलेगा। ऐसे में अब फिल्म के रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए देखते हैं अब तक 'योद्धा' ने कितना कलेक्शन कर लिया है।

होली वीकेंड ने दिखाया कमाल या फिर रही फुस्स?

डायरेक्टर सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा की फिल्म 'योद्धा' की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में लीड स्टार्स की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा रोनित रॉय, राशि खन्ना, दिशा पटानी, सनी हिंदुजा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर 'योद्धा' का इस वक्त कई बड़ी फिल्मों के साथ तगड़ा मुकाबला है। इस लिस्ट में अदा शर्मा की 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी', रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर', अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि 'योद्धा' ने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अगले दिन से ही इसकी कमाई में काफी उछाल देखने को मिला था। ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी कि होली वीकेंड में 'योद्धा' कमाल दिखाएगी। वहीं, अब 'योद्धा' के रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा' ने 10वें दिन 1.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म की अब तक की कुल 29.25 करोड़ रुपये हो गई है।

डे वाइज देखें 'योद्धा' का कलेक्शन

पहला दिन: 4.1 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 5.75 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 7 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 2.15 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 2.25 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 2.1 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 1.9 करोड़ रुपये

आठवां दिन: 0.9 करोड़ रुपये

नौवां दिन: 1.5 करोड़ रुपये

दसवां दिन: 1.6 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 29.25 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

ये भी पढ़ें: ott release this week: कॉमेडी वेब सीरीज और कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म के साथ खत्म होगा मार्च का महीना

trending

View More