Worldwide BOC: लगातार गिर रहा कमाई का ग्राफ, फिर भी 'सिंघम अगेन' ने छुआ यह विशाल आंकड़ा
1 month ago | 5 Views
फिल्म 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म को भले ही क्रिटिक्स से खास प्यार नहीं मिला है और इसकी IMDb रेटिंग भी एवरेज ही है, लेकिन बावजूद इसकी कमाई की रफ्तार धमने का नाम नहीं ले रही है। सिर्फ चार दिन में फिल्म की कमाई का ग्राफ 200 करोड़ के करीब जा पहुंचा है। सिंघम अगेन सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 139 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म में अजय देवगन की अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, सलमान खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आए हैं।
सिंघम अगेन Day 4 वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सिंघम अगेन के जरिए टाइगर श्रॉफ ने भी कॉप यूनिवर्स में पहला कदम बढ़ाया है। फिल्म का टोटल बजट ही 375 करोड़ रुपये था जिसके बारे में कहा जा रहा है कि सिर्फ एक हफ्ते के अंदर मूवी बजट रिकवर करके प्रॉफिट जोन में आ जाएगी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म चार दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म को दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-3' के साथ रिलीज किया गया था लेकिन फिर भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
लगातार नीचे जा रहा कमाई का ग्राफ
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की चौथे दिन की कमाई की बात करें तो सिर्फ सोमवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ 50 लाख रुपये कमा लिए। हालांकि मेकर्स के लिए चिंता की बात यह है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे आता जा रहा है। रिलीज के बाद से लेकर अभी तक फिल्म की कमाई में लगभग हर रोज गिरावट देखने को मिली है। माना जा रहा है कि ऐसा फिल्म को लेकर हो रही निगेटिव माउथ पब्लिसिटी की वजह से हो रहा है। मालूम हो कि फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने इसे काफी बूस्ट दिया है।
सिंघम अगेन का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई का गणित
Day 1: Rs 43.5 करोड़
Day 2: Rs 42.5 करोड़
Day 3: Rs 35.75 करोड़
Day 4: Rs 17.50 करोड़
टोटल कलेक्शन: Rs 139.25 करोड़
ये भी पढ़ें: Upcoming Release: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा ये हफ्ता, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-सीरीज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सिंघम अगेन # कार्तिक आर्यन