
बिना हीरो एक्ट्रेस ने अपने दम पर इस सस्पेंस फिल्म को कराया था हिट, 8 करोड़ था बजट, छापे 100 करोड़
1 month ago | 5 Views
जब भी कभी किसी फिल्म का जिक्र होता है, हमारे जहन में एक कहानी और उसके साथ हीरो,हीरोइन और एक विलेन जरूर आता है। क्योंकि बिना इसके फिल्म की कल्पना पूरी नहीं होती। लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जो बिना हीरो के ही हिट हुई। इस फिल्म की कहानी का पूरा भार हिरोइन ने अपने कंधे पर उठाया है और उसे बेहतरीन तरीके से पूरा किया। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कोई एक्टर नहीं था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म?
फिल्म की कहानी ने जीता था दर्शकों का दिल
हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि फिल्म 'कहानी' है। इस फिल्म में विद्या बालन ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। मूवी में कोई भी एक्टर नहीं था। इस फिल्म में विद्या ने ही सारी लाइमलाइट लूट ली थी। विद्या बालन की कहानी को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। विद्या ने फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया कि विद्या अपने प्रेग्नेंसी की हालत में अपने लापता पति केा ढूंढती हैं। इसके लिए वो जमीन-आसमान एक कर देती है। फिल्म कहानी ने हर किसी को इमोशनल किया है।
पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' में उनकी एक्टिंग की हर किसी ने जमकर तारीफ की हैं। इस फिल्म का बजट 8 करोड़ था। वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 104 करोड़ का कलेक्शन किया था। दो साल बाद इस फिल्म के सीक्वल ना था। इस मूवी की कहानी ने भी हर किसी का दिल जीत लिया था। 'कहानी 2' में भी विद्या बालन ही लीड रोल में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टिकट खरीदो और लकी विनर को मिलेगा पंखा, गोविंदा की फिल्म के लिए लाया गया था यह ऑफर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!