Pushpa 3 के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार? शूटिंग और रिलीज के बारे में मेकर्स ने खोले पत्ते
2 days ago | 5 Views
साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती चली जा रही है। तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अभी तक 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 10 दिन हुए हैं और अभी तक फिल्म जवान, पठान और दंगल जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और यह रफ्तार अभी जारी है। जबरदस्त एक्शन से लबरेज इस फिल्म के पार्ट-2 के क्लाइमैक्स में पार्ट-3 की झलक दी गई है।
मेकर्स ने बताई पुष्पा-3 से जुड़ी बातें
अब दर्शकों को फिल्म के पार्ट-3 का इंतजार है। डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा' के पार्ट 3 का टाइटल 'पुष्पा 3 - द रैम्पेज' होगा। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी पुष्पा-2 के अगले पार्ट के बारे में खबर है कि दर्शकों को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म का प्रोडक्शन मैत्री मूवी मकेर्स के बैनर तले होगा। मालूम हो कि पिछले दो पार्ट का प्रोडक्शन भी इसी प्रोडक्शन हाउस ने किया है। अब मेकर्स ने पुष्पा-3 के शूटिंग शेड्यूल को लेकर कुछ अंदर की बातें बताई हैं।
कब से शुरू होगी पुष्पा-3 की शूटिंग?
एक न्यूज इंटरव्यू में मैत्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी ने बताया कि पुष्पा-3 की शूटिंग सिर्फ 2 साल बाद शुरू कर दी जाएगी। लेकिन दर्शकों को शूटिंग शुरू होने के बाद अगले 3 साल तक पुष्पा-3 की रिलीज का इंतजार नहीं करना होगा। मेकर्स ने बताया कि शूटिंग शुरू होने के एक या डेढ़ साल के भीतर वो शूटिंग पूरी करके फिल्म को रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन फैंस के लिए यह बहुत बड़ी अनाउंसमेंट है। बता दें कि पार्ट-1 के बाद दर्शकों को पार्ट-2 के लिए काफी इंतजार करना पड़ा था। फिल्म कई बार पोस्टपोन की गई, लेकिन फाइनली जब यह रिलीज हुई तो इसने दर्शकों को निराश नहीं किया।
फैंस को करना होगा कितना इंतजार?
इस बयान के साथ ही यह बी बताया गया है कि पुष्पा-3 की रिलीज में चार साल का कुल वक्त लग सकता है। क्योंकि अल्लू अर्जुन के पास अब पुष्पा-3 से पहले दो फिल्में और हैं। एक्टर पहले उन फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे जिसके बाद वह पुष्पा राज के अवतार में कमबैक की तैयारी शुरू करेंगे। बता दें कि 'पुष्पा - द राइज' साल 2021 में रिलीज हुई थी और 'पुष्पा - द रूल' 2024 में आई। अब जैसी खबरें आ रही हैं उससे फैंस मानकर चल रहे हैं कि उन्हें साल 2026-27 तक 'पुष्पा-द रैम्पेज' देखने मिल सकती है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा3 # विजयदेवरुकोंडा # अल्लुअर्जुन