मुंज्या और स्त्री-2 के बाद अब यह होगी अगली हिट? बॉक्स ऑफिस पर चली हॉरर फिल्मों की आंधी!
4 months ago | 37 Views
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म अगली ब्लॉकबस्टर हिट हो सकती है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और क्योंकि Bhool Bhulaiyaa सीरीज की पिछली दो फिल्में सुपरहिट रही हैं, ऐसे में इसके अगले पार्ट को लेकर भी तगड़ा माहौल बना हुआ है। फिल्म सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और विशेषज्ञों की मानें तो इस बात की पूरी संभावना है कि बैक टू बैक रिलीज हो रहीं ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम इस भूल भुलैया 3 का होगा।
बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी की आंधी
पिछले दिनों ही शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म मुंज्या रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। इसके बाद आई दिवेश विजान के ही प्रोडक्शन की फिल्म स्त्री-2 जो कि सिर्फ 2 दिन में अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आ गई है। अब इस बात की पूरी संभावना नजर आ रही है कि अगली ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म भूल भुलैया 3 होगी। क्योंकि ऐसा लगता है कि फैंस को हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चस्का लग गया है और इस तरह की फिल्मों पर पब्लिक खूब नोट उड़ा रही है।
अब दिखाई पड़ेगा भुल भुलैया 3 का कमाल
बता दें कि सिर्फ 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 का ओपनिंग डे कलेक्शन की धाकड़ रहा था। फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेड विशेषज्ञों ने साफ कर दिया था कि इस फिल्म को तगड़ी ओपनिंग मिलेगी। लेकिन कमाई के आंकड़े अनुमान से कहीं ज्यादा बेहतर आए हैं। इससे साफ है कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शैतान हॉरर मूवी थी लेकिन फिर भी लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया।
खास नहीं चली कार्तिक की पिछली फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों हॉरर और हॉरर कॉमेडी फिल्मों की हवा चली हुई है, जिसकी वजह से अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर घुटनों के बल नजर आ रही हैं। मालूम हो कि कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'चंदू चैंपियन' थी, जिसकी कमाई बहुत शानदार तो नहीं रही लेकिन फिर भी धीरे-धीरे इसने अपनी लागत जरूर निकाल ली थी। कार्तिक एक पॉपुलर एक्टर हैं जिनकी फिल्मों को आमतौर पर जनता खूब प्यार देती है।
ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection: सिर्फ 2 दिन में कमाई ₹100 करोड़ के पार, स्त्री-2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया विध्वंस