'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के डायरेक्टर ने 'स्त्री' के मेकर्स से क्यों मांगी माफी?
2 months ago | 5 Views
'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर ने 'स्त्री' के मेकर्स से माफी मांगी है। विकी विद्या फिल्म में स्त्री के कुछ सीन दिखाए गए हैं, इसी को लेकर फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने माफी मांगी है। उन्होंने साफ किया है कि इस फिल्म का स्त्री यूनिवर्स से कोई लेनादेना नहीं है।
विकी विद्या का वो वाला वीडियो के डायरेक्टर ने मांगी माफी
फिल्म में एक सीन है जहां 'स्त्री' को दिखाया गया है। इसी सीन की वजह से राज शांडिल्य ने ‘स्त्री’ के मेकर्स से माफी मांगी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखा- "मैं राज शांडिल्य विकी विद्या का वो वाला वीडियो का डायरेक्टर अपनी ओर से, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाओ फिल्म्स और फिल्म के निर्माताओं की ओर से फिल्म में मैडॉक फिल्म्स की फ्रेंचाइजी स्त्री को दिखाने और डायलोग का के अनधिकृत इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगता हूं।"
I Raaj Shaandilyaa the director of the film “Vicky Vidya ka Woh Wala Video” on behalf of myself and on behalf of
— Raaj HINDU Shaandilyaa (@writerraj) October 12, 2024
Super Cassettes Ind. Pvt. Ltd., Balaji Motion Pictures and Wakaoo Films, the producers of the film, extend our sincere and unconditional apology for the unauthorized…
क्या बोले विकी विद्या के डायरेक्टर?
उन्होंने आगे लिखा कि इस वजह से मैडॉक फिल्म्स और उनकी फ्रेंचाइजी को हुए किसी भी नुकसान के लिए हमें गहरा खेद है। डायरेक्टर ने कहा कि इस गलती को सुधारने के लिए हम काम कर रहे हैं। फिल्म से स्त्री की सभी सामग्री को हटा रहे हैं। ये काम 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विकी विद्या का वो वाला वीडियो का स्त्री या स्त्री 2 से कोई कनेक्शन नहीं है।
क्या है फिल्म का प्लॉट?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म की कहानी 1990 के भारत में सेट की गई फिल्म है। दोनों अपनी वेडिंग नाइट पर सेक्स टेप बनाते हैं और वो खो जाता है। फिर शुरू होता है कॉमेडी का सिलसिला।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !