कौन है 'स्त्री 2' का असली सरकटा, अक्षय कुमार नहीं, इसने अपने आतंक से चंदेरी में मचाया दहशत का कहर

कौन है 'स्त्री 2' का असली सरकटा, अक्षय कुमार नहीं, इसने अपने आतंक से चंदेरी में मचाया दहशत का कहर

4 months ago | 48 Views

Stree 2: अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' फाइनली थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 'स्त्री' के पहले पार्ट में दर्शकों को डराने के बाद अब 'स्त्री 2' का खौफ फिर से दर्शकों पर छाया हुआ है। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसके पहले पार्ट में जहां स्त्री बनकर चुड़ैल ने लोगों ने खूब डराया। वहीं, अब इसके दूसरे पार्ट में सिरकटा का आतंक खूब चर्चा में है। चंदेरी गांव के लोग इस सिरकटा के आतंक के कहर में नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब हर किसी के जहन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर से सिरकटा है कौन? किसने निभाया है सिरकटा का रोल। तो चलिये बताते हैं कौन है वो?

लोगों ने इसे समझा अक्षय कुमार

कई लोगों का ये मानना है 'स्त्री 2' में सिरकटा का रोल अक्षय कुमार ने निभाया है। फिल्म में पहले ही रिवील हो गया था कि भेड़िया बनकर वरुण धवन आएंगे। लेकिन अगर आपने फिल्म देखी है तो आपकी नजर फिल्म में अक्षय कुमार के कैमियो पर जरूर गई होगी। फिल्म में अक्षय की एंट्री सरप्राइजिंग एलिमेंट की तरह रही। लोगों को अक्षय के सिरकटा होने पर इस वजह से यकीन हो रहा था क्योंकि मूवी में उनका एक डायलॉग है, जिसमें वह खुद को सरकटे का वंशज बताते हैं।

कौन है असली सिरकटा?

'स्त्री 2' फिल्म में असली सिरकटा का रोल किसी एक्टर ने नहीं निभाया है। बल्कि यह वीएफएक्स का कमाल है। सिरकटा को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये वीएफएक्स से बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले 'मुंज्या' के मेकर्स ने भी अपनी फिल्म में डिजिटल भूत बनाया है। ये प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट टीम का बनाया हुआ एक चेहरा है। 

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Day 4: होश उड़ा देगी स्त्री-2 की सिर्फ 4 दिनों की कमाई, रविवार को छू लिया यह विशाल आंकड़ा

#     

trending

View More