मैं कौन हूं, कहां से आई हूं; बड़े पर्दे पर दिखेगी सपना चौधरी की जिंदगी की झलक, बायोपिक का टीजर रिलीज

मैं कौन हूं, कहां से आई हूं; बड़े पर्दे पर दिखेगी सपना चौधरी की जिंदगी की झलक, बायोपिक का टीजर रिलीज

3 months ago | 33 Views

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की काफी फैन फॉलोइंग है। वह रियलिटी शो बिग बॉस 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब सपना चौधरी की बायोपिक आ रही है, जिसका नाम मैडम सपना है। इसे महेश भट्ट विनय भारद्वाज के साथ डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बायोपिक में सपना चौधरी की जर्नी के बारे में बताया जाएगा।

सपना ने बताई अपनी स्टोरी

टीजर की शुरुआत होती है कुछ न्यूज से जिसमें बताया गया है कि कॉन्सर्ट डांसर्स के साथ गलत हो रहा है। किसी को गोली मारी गई है तो किसी के साथ रेप हुआ है। इसके बाद सपना बोलती हैं कि इन सबसे परेशान होकर मैंने सुसाइड भी किया। वहां काम करना जहां लड़कियों को सीढ़ियां तक उतरने की इजाजत नहीं। मैं रुकी नहीं और आज मैं उस मुकाम तक हूं कि आज मैं हरियाणा के जिस स्टेज पर चढ़ती हूं तो लोग मुझे मैडम सपना करके बोलते हैं। जितना भी स्ट्रगल किया, मैडम सपना तक आकर सब खत्म हो जाता है।

महेश ने क्या कहा

टीजर में सपना की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बारे में बताया गया है, जिसमें उनके ऑर्केस्ट्रा डांसर से लेकर कान्स के ग्लैमरस रेड कार्पेट पर छा जाने तक के सफर को दिखाया जाएगा। 'मैडम सपना' बायोपिक के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा, 'सपना की कहानी सिर्फ व्यक्तिगत जीत की कहानी नहीं है, बल्कि हमारे समाज के बदलते डायनमिक्स का भी रिफ्लेक्शन है।' वहीं, विनय भारद्वाज ने बताया कि हमें सपना की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने पर सम्मान मिला है। हरियाणा में ऑर्केस्ट्रा डांसर से लेकर नेशनल आइकन बनने तक का उनका सफर असाधारण से कम नहीं है। यह फिल्म हरियाणवी संस्कृति, संगीत का उत्सव होगी।

संपना के संघर्ष की कहानी

सपना ने अपनी बायोपिक के बारे में ऐलान करते हुए लिखा है कि मैं कौन हूं? मैं कहां से आई हूं और कहां जा रही हूं? यह बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं है- यह मेरे संघर्षों, सपनों और उस रास्ते की परछाई है जिसे मैंने पार किया है। हर चुनौती में आपका समर्थन मेरी ताकत रहा है। जैसे-जैसे मेरी कहानी स्क्रीन पर आ रही है, आपकी प्रेम और प्रोत्साहन की मुझे और जरूरत है।

ये भी पढ़ें: IC 814: यात्रियों का आतंकियों से बनने लगा था अजीब सा रिश्ता, 'बर्गर' को याद आई थी अब्बा की सीख

#     

trending

View More