OTT पर कब रिलीज होगी भूल भुलैया 3? जानें कहां देख सकेंगे कार्तिक आर्यन की फिल्म
4 days ago | 5 Views
दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। जो दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म को नहीं देख पाए, उन्हें अब फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के अवतार में देखना दर्शकों को खूब पसंद आया था।
कब और कहां रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3?
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म जनवरी, 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। वहीं, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 400 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म को करीब 150 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
भूल भुलैया 3 का क्या है प्लॉट?
फिल्म के प्लॉट की बात करें तो कार्तिक आर्यन एक नकली भूत भगाने वाले रूह बाबा के किरदार में नजर आए हैं। तृप्ति डिमरी उन्हें अपने गांव लेकर जाती हैं और उनके सामने मंजूलिका की कहानी आती है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के बीच मंजूलिका की कंफ्यूजन होती है। हालांकि, फिल्म के अंत में एक ऐसा ट्विस्ट है जो हर किसी को हैरान कर देता है।
साल 2012 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला पार्ट
भूल भुलैया को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। भूल भुलैया 3 भूल भुलैया सीक्वल का हिस्सा है। भूल भुलैया का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे। भूल भुलैया 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में थे। वहीं, भूल भुलैया 3 इसी साल रिलीज हुई।
ये भी पढ़ें: अब नहीं होगा 'पुष्पा 2' से 'छावा' का टक्कर, अगले साल रिलीज होगी विकी कौशल की फिल्म, ये है नई डेट